Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अमेरिका में स्टूडेंट वीजा पर 4 साल की लिमिट हटी, बाइडन ने पलटा ट्रम्प का फैसला

अमेरिका में स्टूडेंट वीजा पर 4 साल की लिमिट हटी, बाइडन ने पलटा ट्रम्प का फैसला

बाइडन ने छात्र वीजा की समय-सीमा के ट्रम्प के प्रस्ताव को रद्द किया

IANS
न्यूज
Updated:
i
null
null

advertisement

न्यूयॉर्क, 9 जुलाई (आईएएनएस)। राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने घोषणा की है कि वह भारत और अधिकांश अन्य देशों के स्कॉलर्स के लिए छात्र वीजा को चार साल के कार्यकाल तक सीमित करने के उनके पूर्ववर्ती डोनाल्ड ट्रम्प के प्रस्ताव को रद्द कर रहे हैं।

डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी (डीएचएस) ने मंगलवार को इस फैसले को प्रकाशित किया और कहा कि वह पत्रकारों के लिए वीजा की प्रस्तावित सीमा को भी खत्म कर देगा।

डीएचएस ने कहा कि उसे लगभग 32,000 सार्वजनिक टिप्पणियां मिली हैं। इनमें से 99 प्रतिशत ट्रम्प प्रशासन द्वारा पिछले सितंबर में किए गए प्रस्ताव के आलोचक थे और इसलिए, यह प्रस्तावित परिवर्तनों को वापस लिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यह चिंता की बात है कि प्रस्तावित परिवर्तन अनावश्यक रूप से अप्रवासन लाभों तक पहुंच को बाधित करते हैं।

मौजूदा वीजा नियमों को ध्यान में रखते हुए, एफ और जे वीजा पर छात्र अमेरिका में अपना वीजा तब तक रख सकेंगे जब तक वे अपनी पढ़ाई जारी रखते हैं और पत्रकार अपनी नौकरी करते हुए आई वीजा पर रहते हैं।

अगर ये परिवर्तन हो गए होते तो उन्हें विस्तार के लिए नागरिकता और आप्रवासन सेवा में आवेदन करना होता या देश छोड़ना होगा और सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा एजेंसी को दोबारा प्रवेश के लिए आवेदन करना होगा।

ट्रम्प प्रशासन के प्रस्ताव ने कुछ देशों के लिए छात्र वीजा की सीमा को दो साल तक कम कर दिया था, जिनमें से बड़ी संख्या में नागरिक अपने वीजा से अधिक समय बिता रहे थे।

डीएचएस ने बताया कि समय सीमा का विरोध करने वालों ने कहा था कि विदेशी छात्रों, विनिमय विद्वानों, (और) विदेशी मीडिया प्रतिनिधियों पर काफी बोझ पड़ेगा और अत्यधिक लागत आएगी।

डीएचएस ने कहा प्रस्ताव के खिलाफ लिखने वाले व्यवसायों ने कहा कि कई गैर-नागरिक प्रवास के विस्तार के लिए आवेदन करने में सक्षम नहीं हो सकते हैं या इसे समय पर फैशन में मंजूरी दे दी है, जिससे कर्मचारियों की संभावित शुरूआत की तारीखों में देरी हो रही है और/या उन्हें संभावित नौकरी खोने का कारण बनता है।

हालांकि, डीएचएस ने कहा कि यह अभी भी प्रस्ताव के लक्ष्य का समर्थन करता है, जो एफ, जे, और आई वीजा श्रेणियों में गैर-आप्रवासियों को स्वीकार करने वाले कार्यक्रमों की अखंडता की रक्षा करना था और यह सुनिश्चित करते हुए इसका विश्लेषण करेगा कि यह बाइडन के अनुरूप है। हमारी कानूनी आव्रजन प्रणालियों में विश्वास बहाल करने पर फरवरी में जारी कार्यकारी आदेश है।

आमतौर पर, पीएचडी या शोध कार्यक्रमों या अन्य उन्नत डिग्री हासिल करने वाले छात्रों को चार साल से अधिक की आवश्यकता होती है।

व्यावहारिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों में संक्रमण करने वाले छात्र भी प्रभावित हो सकते हैं, जो उन व्यवसायों को प्रभावित करते हैं जो अपने विकास को शक्ति देने के लिए विदेशी छात्रों पर निर्भर हैं।

--आईएएनएस

एसएस/आरजेएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 Jul 2021,06:53 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT