Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अमेरिकी तकनीकी दिग्गज कर रहे हैं छंटनी, अर्थव्यवस्था में सुधार फिर भी ये एक्शन

अमेरिकी तकनीकी दिग्गज कर रहे हैं छंटनी, अर्थव्यवस्था में सुधार फिर भी ये एक्शन

सुंदर पिचाई ने कंपनी द्वारा घोषित छंटनी के लिए माफी मांगते हुए कहा कि वह इस फैसले की जिम्मेदारी लेते हैं

IANS
न्यूज
Published:
i
null
null

advertisement

वाशिंगटन, 29 जनवरी (आईएएनएस)। कोविड-19 से प्रभावित हुई अर्थव्यवस्था में सुधार के बावजूद अमेरिका स्थिति बड़ी तकनीकी कंपनियों में कर्मचारियों की छंटनी का क्रम जारी है।

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कंपनी द्वारा पिछले सप्ताह घोषित छंटनी के लिए माफी मांगते हुए कहा कि वह इस फैसले की जिम्मेदारी लेते हैं। टेक दिग्गज ने पिछले हफ्ते दुनिया भर में कंपनी से 12 हजार कर्मचारियों को निकाल दिया।

माइक्रोसाफ्ट के मार्क जुकरबर्ग ने पिछले नवंबर में इसी प्रकार माफी मांगते हुए मेटा से 11 हजार से अधिक कर्मचारियों को निकालने की घोषणा की।

इस क्रम में इस सप्ताह टेक दिग्गज आईबीएम और स्पॉटिफ भी शामिल हो गए। क्रंचबेस न्यूज द्वारा टैली के अनुसार इस साल अब तक तकनीकी कर्मचारियों की संख्या 53 हजार तक कम हो गई है। 2022 में 1 लाख 40 हजार से अधिक कर्मचारियों को नौकरियों से हाथ धोना पड़ा था।

दुनिया भर में लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन कामकाज के लिए कंपनियों ने बड़े पैमाने पर नई भर्तियां की। लेकिन जैसे-जैसे जीवन सामान्य हुआ। ऑनलाइन काम होने लगा। व्यापार में उछाल की उम्मीद में काम पर रखे गए अतिरिक्त कर्मचारी अब भार लगने लगे।

पिछले साल जून से अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में की गई बढ़ोतरी ने भी अर्थव्यवस्था में मंदी की आशंका बढ़ा दी है।

सुंदर पिचई ने कहा, पिछले दो वर्षों में हमने नाटकीय विकास देखी है। उसे बढ़ावा देने के लिए हमने अतिरिक्त कर्मचारियों को रखा।

जकरबर्ग ने कहा, कोविड की शुरुआत में दुनिया तेजी से ऑनलाइन हो गई और ई-कॉमर्स के बढ़ने से राजस्व में वृद्धि हुई। कई लोगों ने भविष्यवाणी की कि यह स्थायी है, जो महामारी समाप्त होने के बाद भी जारी रहेगा, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा।

उन्होंने कहा कि ई-कामर्स में बढ़ोत्तरी को देखते हुए हमने अपने निवेश में वृद्धि किया, लेकिन यह मेरी अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा।

द वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार 2020 और 2021 में मेटा में 60 प्रतिशत हायरिंग बढ़ गई थी। मेटा, सेल्सफोर्स, माइक्रोसॉफ्ट और अल्फाबेट ने मिलकर अपने कार्यबल में 35 प्रतिशत की वृद्धि की थी।

क्रंचबेस न्यूज टैली के अनुसार 2022 की शुरुआत में ही छंटनी शुरू हुई थी, लेकिन कम संख्या के कारण किसी का ध्यान उस ओर नहीं गया। लेकिन उससे पूर्वाभास हो गया था।

अमेरिका में कोविड-19 महामारी के गंभीर प्रभाव से आर्थिक सुधार के बढ़ते संकेतों के बीच नौकरियों में ये कटौती जारी है। मुद्रास्फीति की दर में गिरावट जारी है। यह नवंबर में 7.1 प्रतिशत की तुलना में दिसंबर में 6.5 प्रतिशत मापी गई।

इस गुरुवार को जारी वाणिज्य विभाग के आंकड़ों ने मंदी की बात को खारिज करते हुए 2022 की चौथी तिमाही में अमेरिकी अर्थव्यवस्था में 2.9 प्रतिशत वृद्धि की बात कही है।

मंदी की आशंका से भी कर्मचारियों की छंटनी की जा रही है।

राष्ट्रपति जो बिडेन ने गुरुवार को एक भाषण में कहा, मेरे निर्वाचित होने के बाद से विश्लेषक मुझे बता रहे हैं कि हम मंदी में जा रहे हैं। हम चले गए हैं। अब पता चला है कि हम बेहतर हो गए हैं, भगवान का शुक्र है कि वे गलत थे।

लेकिन बाइडेन ने छंटनी जारी रखने के सवाल का जवाब नहीं दिया।

व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में जब पूछा गया, तो उनके प्रेस सचिव जीन-पियरे काराइन ने आर्थिक विकास और सामान्य नौकरियों की स्थिति के संकेतकों की ओर इशारा किया।

उन्होंने कहा, डेटा दिखाता है कि अर्थव्यवस्था बढ़ रही है, हम एक स्थिर विकास की ओर जा रहे हैं।

--आईएएनएस

सीबीटी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT