advertisement
मुंबई, 4 सितम्बर (आईएएनएस)| ग्लोबल रेटिंग कंपनी मूडीज ने बुधवार को कहा कि अमेरिका-चीन के बीच चल रहा व्यापार युद्ध आगे और तेज हो सकता है। मूडीज ने कहा, "अमेरिका-चीन व्यापार तनाव के परिदृश्य में 'कठोर रुख' का जोखिम बढ़ गया है।"
मूडीज ने कहा ने कहा कि तनाव की और खराब स्थिति आगे गंभीर गिरावट के लिए उत्प्रेरक का कार्य कर सकती है।
इसमें कहा गया, "हमारी 'नरमी परिदृश्य' की स्थिति के पहले की तुलना में कम रहने की संभावना है और इसलिए हमने नरम परिदृश्य की संभावना को घटाकर सिर्फ 10 फीसदी कर दिया है।"
मूडीज ने कहा, "अमेरिका-चीन व्यापार विवाद में बढ़ोतरी पहले ही अमेरिका व चीन की आर्थिक गतिविधियों पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रही है और यह बाकी दुनिया पर भी असर डाल रही है।"
मूडीज ने कहा, "हम उन्नत और उभरती बाजार अर्थव्यवस्थाओं के विकास दृष्टिकोण में गिरावट का अत्यधिक जोखिम देख रहे हैं। अनिश्चितता का माहौल निवेश के लिए अनुकूल नहीं है और व्यापार तनाव में लगातार वृद्धि जारी रहेगी।"
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)