advertisement
नई दिल्ली, 30 अप्रैल (आईएएनएस)| भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के अध्यक्ष अजय सिंह ने मंगलवार को कहा है कि महासंघ एशियाई चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता अमित पंघल का नाम अर्जुन अवार्ड के लिए भेजेगी।
अजय सिंह ने हालांकि खेल रत्न सहित बाकी अवार्ड के लिए खिलाड़ियों और कोचों के नाम का ऐलान नहीं किया लेकिन कहा कि वह इस पर चर्चा करेंगे कि किस खिलाड़ी और कोच का नाम किस अवार्ड के लिए भेजा जाए।
अजय ने यहां एशियाई चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए आयोजित किए गए सम्मान समारोह में कहा, "हम इस पर चर्चा करेंगे और अवार्ड के लिए नामों की सिफारिश भेंजेंगे। मैं नहीं जानता कि वो कौन खिलाड़ी होंगे, लेकिन हम निश्चित तौर पर अमित का नाम इस बार दोबारा अर्जुन अवार्ड के लिए भेजेंगे।"
अमित ने बीते साल राष्ट्रमंडल खेलों रजत पदक और एश्यिाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। वह लगातार अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरते आ रहे हैं।
अमित ने बैंकॉक में खेली गई एशियाई चैम्पियनशिप बदले हुए भारवर्ग में कदम रखा था। अमित अमूमन 49 किलोग्राम भारवर्ग में खेलते थे लेकिन एशियाई चैम्पियनशिप में उन्होंने 52 किलोग्राम भारवर्ग में पदार्पण किया था और सोने का तमगा हासिल किया था।
(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)