Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Amitabh Bachchan ने खून से लथपथ हाथ से पूरा गाना शूट किया था: जया प्रदा

Amitabh Bachchan ने खून से लथपथ हाथ से पूरा गाना शूट किया था: जया प्रदा

मुझे याद है, मुझे नौलखा मंगा दे रे गाने की शूटिंग से ठीक पहले दिवाली के दौरान अमित के हाथ में चोट लग गई थी-जया प्रदा

IANS
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>Amitabh Bachchan ने खून से लथपथ हाथ से पूरा गाना शूट किया था: जया प्रदा</p></div>
i

Amitabh Bachchan ने खून से लथपथ हाथ से पूरा गाना शूट किया था: जया प्रदा

ians

advertisement

दिग्गज अभिनेत्री और राजनेता जया प्रदा ने याद किया कि कैसे मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने घायल होने के बावजूद 1984 की फिल्म शराबी के एक गाने की शूटिंग पूरी की थी। उन्होंने कहा कि कैसे शूटिंग के दौरान बिग बी ने उनकी मदद की और घायल होने के बावजूद उनके हाथ पर घुंघरू बजाया।

Amitabh Bachchan ने खून से लथपथ हाथ से पूरा गाना शूट किया था: जया प्रदा

ians

उन्होंने कहा, मुझे याद है कि मुझे नौलखा मंगा दे रे गाने की शूटिंग से ठीक पहले दिवाली के दौरान अमित के हाथ में चोट लग गई थी। गाने के एक हिस्से में वह घुंघरू बजा रहे थे। उनके हाथ से खून बह रहा था, आइस बॉक्स में आगे-पीछे हाथ रखकर उन्होंने सीन की शूटिंग पूरी की। उनकी प्रतिबद्धता और फोकस हर कलाकार के लिए सीखने का एक उदाहरण है। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है।

जया को तेलुगू और हिंदी सिनेमा में काम करने के लिए जाना जाता है। उन्होंने सरगम, ऊरीकी मोनागडू, कामचोर, कविरत्न कालिदास, सागर संगमम, तोहफा, शराबी, मकसद, संजोग, आखरी रास्ता, आज का अर्जुन सहित कई फिल्मों में काम किया है।

वह सिंगिंग रियलिटी शो सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स के सेलिब्रेटिंग 50 इयर्स ऑफ जया प्रदा स्पेशल एपिसोड में एक सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में आईं, जिसे नीति मोहन, शंकर महादेवन और अनु मलिक ने जज किया था।

शो के दौरान, उन्होंने यह भी खुलासा किया कि कैसे उन्होंने दिग्गज अभिनेता जीतेंद्र के साथ 25 से अधिक फिल्मों की शूटिंग की है, जो उन्हें संवाद सीखने में मदद करते थे।

सा रे गा मा पा लिल चैंप्स का प्रसारण जी टीवी पर होता है।

--आईएएनएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT