Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Netflix पर नंबर 1 सीरीज बनी Anatomy of a Scandal, दूसरे हफ्ते में 75.6 मिलियन घंटे देखा गया

Netflix पर नंबर 1 सीरीज बनी Anatomy of a Scandal, दूसरे हफ्ते में 75.6 मिलियन घंटे देखा गया

इस सीरीज ने ब्रिजर्टन 2 से नंबर एक स्थान छीन लिया है

IANS
न्यूज
Published:
i
null
null

advertisement

नेटफ्लिक्स ने टॉप 10 सीरीज की लिस्ट जारी की है। जिसमें मिनिसरीज एनाटॉमी ऑफ ए स्कैंडल अंग्रेजी भाषा की नंबर 1 टीवी सीरीज बन गई है। इस सीरीज ने ब्रिजर्टन 2 से नंबर एक स्थान छीन लिया है।

18 अप्रैल-24 अप्रैल के बीच एनाटॉमी ऑफ ए स्कैंडल को रिलीज के दूसरे सप्ताह में 75.6 मिलियन घंटे देखा गया, जबकि ब्रिजर्टन 46 मिलियन घंटे के साथ सूची में नंबर 2 पर आ गई है।

तीसरे स्थान पर 37.5 मिलियन घंटे के साथ नई सीमित श्रृंखला कन्वर्सेशन्स विद ए किलर: द जॉन वेन गेसी टेप्स है, और नई रियलिटी डेटिंग श्रृंखला द अल्टीमेटम: मैरी ऑर मूव ऑन 29 मिलियन के साथ चौथे स्थान पर है।

बाकी शीर्ष 10 अंग्रेजी भाषा की टीवी श्रृंखलाओं में सेलिंग सनसेट सीजन 5 (28.4 मिलियन घंटे), ब्रिजर्टन सीजन 1 (17.3 मिलियन घंटे), हायरस्टॉपर सीजन 1 (14.6 मिलियन घंटे), द क्रिएचर केसेज सीजन 1 (13.6 मिलियन घंटे), मैरिड एट फस्र्ट साइट सीजन 10 (12.8 मिलियन घंटे) और ओबामा का नया शो अवर ग्रेट नेशनल पार्क (11.8 मिलियन घंटे) शामिल हैं।

गैर-अंग्रेजी भाषा के टीवी शीर्षकों में द माक्र्ड हार्ट (68 मिलियन घंटे) का पहला सीजन पहले नंबर पर है, उसके बाद एलीट सीजन 5 (29.5 मिलियन घंटे) है।

वहीं अंग्रेजी भाषा की फिल्म चूज ऑर डाई 15.3 मिलियन घंटे के साथ नंबर 1 है और द इन बिटवीन 13.4 मिलियन घंटे के साथ दूसरे स्थान पर है।

--आईएएनएस

एमएसबी/एएनएम

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT