Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अंडर-19 खिलाड़ियों के जीवन में ऐसे पल और आएंगे : द्रविड़

अंडर-19 खिलाड़ियों के जीवन में ऐसे पल और आएंगे : द्रविड़

अंडर-19 खिलाड़ियों के जीवन में ऐसे पल और आएंगे : द्रविड़

IANS
न्यूज
Published:
अंडर-19 खिलाड़ियों के जीवन में ऐसे पल और आएंगे : द्रविड़
i
अंडर-19 खिलाड़ियों के जीवन में ऐसे पल और आएंगे : द्रविड़
(फोटो: Twitter)

advertisement

टौरांग, 3 फरवरी (आईएएनएस)| आईसीसी अंडर-19 विश्वकप जीत के बाद भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि उनकी इस विश्व विजेता टीम के खिलाड़ियों के जीवन में भविष्य में इस तरह के कई पल आएंगे। उन्होंने साथ ही कहा कि सहयोगी स्टाफ ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है।

द्रविड़ ने कहा, मुझे अपने खिलाड़ियों पर और उन्होंने जो मेहनत की है उस पर गर्व है।

भारत ने शनिवार को ही आस्ट्रेलिया को अंडर-19 विश्वकप के फाइनल में आस्ट्रेलिया को आठ विकेट से मात देते हुए चौथी बार खिताब अपने नाम किया है।

जीत के बाद द्रविड़ ने कहा, टीम के खिलाड़ियों ने जो मेहनत की उससे मैं काफी खुश हूं। उम्मीद है कि इस पल को वो हमेशा याद रखेंगे, लेकिन साथ ही उम्मीद है कि यह उनके जीवन में आखिरी यादें नहीं होंगी और इस तरह के कई अच्छे पल उनके जीवन में आएंगे।

उन्होंने कहा, मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता, लेकिन सहयोगी स्टाफ के हर शख्स ने अपनी पूरी मेहनत की। हमने इन बच्चों के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ किया।

आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 217 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे भारत ने दो विकेट खो कर सलामी बल्लेबाज मनजोत कालरा की नाबाद 101 रनों की पारी के दम पर हासिल कर लिया।

भारतीय टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ ने पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, इस जीत का पूरा श्रेय सहयोगी स्टाफ को जाता है। पिछले दो साल से उन्होंने हमारा काफी साथ दिया है। साथ ही टीम के खिलाड़ियों को भी श्रेय जाता है। राहुल सर महान हैं।

पृथ्वी ने कहा, यह फाइनल मैच था। मनजोत ने अहम शतक जड़ा। गिल ने शानदार बल्लेबाजी की। दो तेज गेंदबाजो मावी और कमलेश ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया। भारत से मिले समर्थन के लिए शुक्रिया। यहां न भूलने वाली यादें मिली हैं। हम वापस जाने के लिए बेसब्र हैं।

गिल को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला। उन्होंने कहा, मुझे अपनी टीम पर गर्व है। हम सौभाग्यशाली हैं कि राहुल सर हमारे कोच हैं।

आईपीएल में गिल के लिए दो बार की विजेत कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1.8 करोड़ रुपये दिए हैं। गिल ने कहा, राहुल सर हमेशा से मुझे अपना खेल खेलने के बारे में बोलते रहते थे। हम सभी के लिए यह अच्छा अनुभव है। यह काफी अच्छा है। मुझे उम्मीद है कि मैं आईपीएल में अच्छा करूंगा।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT