advertisement
किंबर्ले (दक्षिण अफ्रीका), 19 जनवरी (आईएएनएस)| नयीम यंग (61) के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत वेस्टइंडीज अंडर-19 टीम ने आस्ट्रेलिया को शनिवार को बारिश से बाधित अंडर-19 विश्व कप मुकाबले में तीन विकेट से हराकर विजयी शुरुआत की। बारिश के कारण मुकाबले 49-49 ओवर का कर दिया गया, जिसमें आस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैक्गर्क की 84 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारी और विकेटकीपर बल्लेबाज पैट्रिक रोव के 40 रनों की पारी की बदौलत 35.4 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 179 रन ही बना सकी।
वेस्टइंडीज की ओर से जेडेन सील्स ने चार विकेट लिए जबकि मैथ्यू फोर्ड को तीन सफलता मिली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज की टीम ने यंग के 69 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से 61 रनों की पारी की बदौलत 46 ओवर में सात विकेट पर 180 रन बनाकर तीन विकेट से मैच जीत लिया। यंग को उनकी अर्धशतकीय पारी की बदौलत प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इससे पहले, विंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और आस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी का मौका दिया। आस्ट्रेलिया को सलामी लियाम स्कॉट (4) के रूप में पहला झटका लगा। उन्हें जेडन सील्स ने केलवॉन एंडरसन के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। आस्ट्रेलिया टीम के चार विकेट महज 67 रनों पर गिर गए।
हालांकि उसकी पारी को मैक्गर्क ने संभाला। उन्होंने 97 गेंदों में 84 रन की अपनी पारी में नौ चौके लगाए। मैक्गर्क की सधी हुई बल्लेबाजी से आस्ट्रेलिया सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही।
आस्ट्रेलिया की पारी में मैक्गर्क के अलावा रोव ने 40, कप्तान मैकेन्जी हार्वे ने 20 रन बनाए।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)