Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आंध्र प्रदेश: बस में अचानक लगी आग, बाल-बाल बचे 60 यात्री

आंध्र प्रदेश: बस में अचानक लगी आग, बाल-बाल बचे 60 यात्री

Andhra Pradesh Bus Fire: पूरी बस में आग लगने से पहले सभी यात्री सुरक्षित नीचे उतर गए

IANS
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>आंध्र प्रदेश: बस में अचानक लगी आग, बाल-बाल बचे 60 यात्री</p></div>
i

आंध्र प्रदेश: बस में अचानक लगी आग, बाल-बाल बचे 60 यात्री

IANS

advertisement

आंध्र प्रदेश में शुक्रवार को सरकारी सड़क परिवहन निगम (आरटीसी) की एक बस में अचानक आग लग गई। इस हादसे का शिकार होने से कम से कम 60 यात्री बाल-बाल बचे।

घटना शुक्रवार सुबह कृष्णा जिले के वेंत्रप्रगड़ा के पास की है।

आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (एपीएसआरटीसी) की बस छात्रों सहित 60 यात्रियों के साथ गुडीवाड़ा से विजयवाड़ा जा रही थी। बस के इंजन में अचानक आग लग गई।

धुंआ देख ड्राइवर ने बस को रोका और यात्रियों को नीचे उतरने को कहा। पूरी बस में आग लगने से पहले सभी यात्री सुरक्षित नीचे उतर गए, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

घटना में किसी को चोट नहीं आई। हालांकि, बस पूरी तरह जलकर खाक हो जाने के कारण यात्रियों ने अपना सामान खो दिया। उनमें से कुछ नकद, सोने के आभूषण और अन्य कीमती सामान शामिल थे।

मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

--आईएएनएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT