Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019उ.कोरिया, बहरीन, कांगो.. कौन से देश 15 अगस्त को मनाते हैं स्वतंत्रता दिवस

उ.कोरिया, बहरीन, कांगो.. कौन से देश 15 अगस्त को मनाते हैं स्वतंत्रता दिवस

15 अगस्त के दिन भारत के अलावा और कौन-कौन से देश आजाद हुए हैं?

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
i
null
null

advertisement

15 अगस्त को दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश भारत, अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. क्या आपको पता है कि 15 अगस्त के दिन न सिर्फ भारत, बल्कि दुनिया के 5 और देश भी आजाद हुए हैं. इनमें से 3 देश भारत की आजादी से पहले और 2 देश भारत के आजाद होने के बाद इसी दिन विदेशी चंगुल से मुक्त हुए हैं.

लिकटेंस्टाइन (Liechtenstein)

Flag of Liechtenstein

स्विट्जरलैंड और ऑस्ट्रिया की सीमाओं के बीच बसा देश लिंचस्टीन, भारत के आजाद होने के पहले से ही 15 अगस्त को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता रहा है. यहां पर जर्मनी का शासन था. 1866 में इसे जर्मनी से पूर्ण आजादी मिली. अब यह संवैधानिक राजशाही है. यहां पर एक रोचक परंपरा है, आजादी के जश्न के दिन यहां के आम लोग रॉयल फैमिली से बातचीत करते हैं. यह दुनिया का छठा सबसे छोटा देश है.

उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया (North Korea and South Korea)

Flag of North Korea and South Korea

भारत के आजाद होने के 2 साल पहले उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया को जापान से आजादी मिली थी. अमेरिका और सोवियत की सेनाओं ने इस कोरियाई प्रायद्वीप को जापान से आजाद कराया था. 15 अगस्त 1945 की सुबह दक्षिण कोरिया को और शाम के वक्त उत्तरी कोरिया को जापान से आजादी मिली. आजादी के 3 साल बाद Kim Il-sung उत्तर कोरिया के पहले प्रमुख बने और Syngman Rhee दक्षिण कोरिया के पहले राष्ट्रपति बने. दक्षिण कोरिया में आजादी के दिन शादी करने की परंपरा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रिपब्लिक ऑफ कांगो (Republic of Congo)

Flag of Republic of Congo

80 साल की लंबी आजादी के बाद 1960 में 15 अगस्त को कांगो फ्रांस की गुलामी से पूरी तरह आजाद हुआ था. यह दिन 'कांगोलीज नेशनल डे' के तौर पर मनाया जाता है.
आजादी के बाद 'फुलबर्ट यूलू' (Fulbert Youlou) इस देश के पहले राष्ट्रपति बने. पहले यह फ्रेंच कॉन्गो के नाम से जाना जाता था, फिर 1903 से मिडिल कॉन्गो के नाम से जाना जाने लगा और आजादी के बाद इसका नाम हुआ रिपब्लिक ऑफ कॉन्गो.

बहरीन (Bahrain)

Flag of Bahrain

भारत को स्वतंत्रता देने के 24 सालों बाद 1971 में अंग्रेजों ने इस देश को भी 15 अगस्त के ही दिन आजाद किया था.
हालांकि ब्रिटेन की सेना 1960 के दशक से ही बहरीन से जाने लगी थी. एक लंबे संघर्ष के बाद संयुक्त राष्ट्र द्वारा बहरीन की जनता के बीच एक सर्वे कराया गया. जिसके उपरांत दोनों देशों ने 'मित्र संधि' की और अंततः बहरीन को अंग्रेजी हुकूमत से मुक्ति मिली.

पढ़ें ये भी: अफगानिस्तान: पंजशीर के नेता अहमद मसूद बोले- तालिबान के साथ बात करने को तैयार

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 15 Aug 2021,02:52 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT