Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अर्जेटीना में बसे भारतीय दोनों देशों को जोड़ रहे : मोदी

अर्जेटीना में बसे भारतीय दोनों देशों को जोड़ रहे : मोदी

अर्जेटीना में बसे भारतीय दोनों देशों को जोड़ रहे : मोदी

IANS
न्यूज
Published:
अर्जेटीना में बसे भारतीय दोनों देशों को जोड़ रहे : मोदी
i
अर्जेटीना में बसे भारतीय दोनों देशों को जोड़ रहे : मोदी
null

advertisement

ब्यूनस आयर्स, 30 नवंबर (आईएएनएस)| अर्जेटीना में जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां रहने वाले भारतीयों से दोनों देशों के बीच के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और एक पुल की भूमिका निभाकर इसे एक नए स्तर पर ले जाने के लिए मदद का आग्रह किया। मोदी ने यह टिप्पणी गुरुवार शाम 'योग फॉर पीस' समारोह के दौरान की।

प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देशों के बीच पारस्परिक सहयोग की असीमित संभावनाएं हैं और हम व्यापार, फार्मा, तेल, गैस, आईटी और अंतरिक्ष के क्षेत्र में अपनी क्षमताओं का लाभ उठा सकते हैं।

मोदी ने कार्यक्रम में कहा, "दोनों देशों के बीच सहयोग पानी, भूमि और अंतरिक्ष के क्षेत्रों में स्वर्ण भविष्य बनाने की क्षमता रखता है। आप सभी भारत के दूत हैं। आपका योगदान एक पुल की तरह है जो दोनों देशों को जोड़ता है।"

मोदी ने कहा कि योग जैसे अभ्यास दोनों देशों के बीच संबंधों को और बढ़ा सकते हैं।

उन्होंने कहा, "योग का अर्थ एकजुट होना है। योग हमें कल्याण और खुशी से जोड़ता है। यह भारत और अजेर्ंटीना के बीच हजारों किलोमीटर की दूर को कम करता है और दोनों देशों के लोगों को एकसूत्र में पिरोता है।"

उन्होंने अर्जेंटीना में रहने वाले भारतीयों और उनके दोस्तों को भारत आने और देश को एक विशाल तरीके से समझने के लिए आमंत्रित किया।

उन्होंने कहा,"अर्जेंटीना में रहने वाले सभी भारतीयों को जनवरी 2019 में काशी में होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आना चाहिए। ठीक इसी समय प्रयागराज में अर्धकुंभ भी होगा। आप भारतीय संस्कृति का अध्ययन कर सकते हैं।"

कार्यक्रम में मोदी ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था, सतत विकास, जलवायु परिवर्तन, भगोड़े अपराधियों जैसे मुद्दे, जो पूरे वैश्विक समुदाय के हित में हैं। उन पर दो दिवसीय इस शिखर सम्मेलन में चर्चा होगी।

इस कार्यक्रम में 600 लोगों द्वारा सामूहिक योग किया गया। इसके साथ ही अर्जेटीना की लोकप्रिय गायिका पैट्रीसिया सोसा ने एक गीत गाया, ओम नम: शिवाय का जाप हुआ और एक भारतीय शास्त्रीय नृत्य की एक छोटी झलकी पेश की गई।

मोदी ने इस आयोजन के लिए 'आर्ट ऑफ लिविंग' को बधाई देते हुए कहा कि योग दिमाग और शरीर दोनों के स्वास्थ्य में सुधार करता है।

उन्होंने योग को स्वास्थ्य, कल्याण और शांति के लिए दुनिया के उपहार के रूप में वर्णित करते हुए कहा, "आज योग भारत और अर्जेंटीना को एक आध्यात्मिक बंधन में जोड़ रहा है।"

मोदी ने भारतीय दर्शन, कला, संगीत और नृत्य में अर्जेंटीना की दिलचस्पी और भारत में डिएगो माराडोना जैसे अर्जेंटीना के फुटबॉल सितारों की अत्यधिक लोकप्रियता के बारे में भी बात की।

प्रधानमंत्री ने ओडिशा में हो रहे हॉकी विश्व कप के दौरान अपना पहला मैच जीतने के लिए अर्जेंटीना हॉकी टीम को भी बधाई दी।

मोदी जी20 शिखर सम्मेलन से इतर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी मिलेंगे।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT