Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पंजाब में जेल पर हमला कर KLF के आतंकी को छुड़ाया, जेल DG सस्पेंड

पंजाब में जेल पर हमला कर KLF के आतंकी को छुड़ाया, जेल DG सस्पेंड

आतंकी के साथ कुछ अन्य अपराधियाें को भी भगाए जाने की खबरें आ रही हैं 

नवनीत गौतम
न्यूज
Updated:
फोटो: Twitter
i
फोटो: Twitter
null

advertisement

पंजाब में नाभा के जेल पर हमला कर खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (KLF) के आतंकी को छुड़ाने का मामला सामने आया है. इस दौरान आतंकी के साथ 4 अन्य अपराधी भी भागने में कामयाब रहे. फरार आतंकी का नाम हरमिंदर सिंह मिंटू है. खबरों के मुताबिक, रविवार सुबह पुलिस की वर्दी में आए हथियारबंद अपराधियों ने नाभा जेल में करीब 100 राउंड फायरिंग की. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक लड़की के मारे जाने की भी खबर है. बदमाशों ने सुबह करीब 10 बजे जेल पर हमला किया.

जेल के डीजी सस्पेंड

पंजाब में नाभा के जेल पर हमला कर खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (KLF) के आतंकी के भागने के बाद पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने बयान देते हुए कहा है कि "हमने नाभा जेल के डीजी को ससपेंड कर दिया है. फिलहाल सुपरिटेंडेंट और डिप्टी सुपरिटेंडेंट दोनों को हटा दिया गया है.

पुलिस अपना पूरा काम कर रही है. एक जगह से आतंकियों से सामना होने की खबर भी आयी है. भागे हुए आतंकियों को पकड़ने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स और इंटेलिजेंस की टीम को लगा दिया गया है. हम उन्हें जल्द पकड़ लेंगे. जो लोग भी इस घटना में शामिल है उनके खिलाफ सख्त कदम उठाया जाएगा. 
सुखबीर सिंह बादल, उपमुख्यमंत्री, पंजाब

राज्य के डीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) एसएस ढिल्लन ने जेल ब्रेक की घटना की पुष्टि की है. पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और फरार अपराधियों की तलाश की जा रही है. जेल ब्रेक की घटना के बाद पूरे पंजाब में हाई अलर्ट की घोषणा कर दी गई है.

मौके पर मोजूद चशमदीद ने कहा पुलिस की वर्दी में आए थे हथियारबंद

2014 में किया था गिरफ्तार

हरमिंदर को IGI एयरपोर्ट से 2014 में पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया था. मिंटू 2008 में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम, और हलवाड़ा एयरफोर्स स्टेशन पर हमले समेत कई आतंकी घटनाओं में शामिल रहा है. पंजाब पुलिस के अनुसार, हरमिंदर 2010 में यूरोप में भी जा चुका है. 2013 में उसने पाकिस्तान छोड़ा था. यूरोप दौरे में उसने इटली, बेल्जियम, जर्मनी और फ्रांस की यात्रा की थी. खलिस्तान लिबरेशन फोर्स फंड जुटाने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करने में आगे रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 27 Nov 2016,11:56 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT