advertisement
अरुणाचल प्रदेश में पिछले एक साल से राजनीतिक उठापटक जारी है. शनिवार को राज्य के सीएम पेमा खांडू समेत पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल प्रदेश के 33 विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. खांडू का कहना है कि राज्य में अब बीजेपी की बहुमत वाली सरकार बनना तय है.
अगर ऐसा होता है तो अरुणाचल प्रदेश उत्तर पूर्व का पहला राज्य होगा, जहां बीजेपी की बहुमत वाली सरकार होगी.
अरुणाचल में अभीतक बीजेपी के पास 11 विधायक थे, ऐसे में अब 33 और विधायकों के शामिल होने और एक निर्दलीय विधायक के समर्थन से राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा में पार्टी के कुल 44 विधायक हो गए, जो कि बहुमत से काफी आगे है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने भी ट्वीट कर कहा कि अरुणाचल में अब बीजेपी की सरकार बनने जा रही है.
इससे पहले पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल ने बीते गुरुवार को मुख्यमंत्री पेमा खांडू समेत 7 विधायकों को पार्टी से सस्पेंड कर दिया था. निष्कासित किए गए नेताओं में सीएम पेमा खांडू और डिप्टी सीएम चोवना मेन के अलावा जेम्बी टाशी, पासांग दोरजी सोना, चोव तेवा मेन, जिंगनू नामचोम और कामलुंग मोसांग भी शामिल थे. इन सभी पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने का आरोप था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)