advertisement
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को बीजेपी और कांग्रेस पर पिछले 23 सालों से छत्तीसगढ़ को लूटने का आरोप लगाया और लोगों से राज्य में उनकी पार्टी को भ्रष्टाचार और 'माफिया राज' से मुक्त करने के लिए एक मौका देने की अपील की. छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी बिगुल फूंकते हुए उन्होंने लोगों से वोट डालने से पहले अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखने को कहा.
केजरीवाल राजधानी रायपुर के बाहरी क्षेत्र जोरा मैदान में आप कार्यकर्ताओं की रैली को संबोधित कर रहे थे. उनके साथ यहां पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद थे.
जेल में बंद AAP नेता मनीष सिसोदिया का जिक्र करते हुए कहा CM केजरीवाल ने कहा कि "वो चोर नहीं है, वो शरीफ आदमी साधु आदमी हैं, इसीलिए उन्हें जेल में डाल दिया. मोदी शर्म करो, पाप लगेगा. 18 लाख गरीबों के बच्चे पढ़ते हैं सरकारी स्कूलों में. उनकी हाय लगेगी आपको, आपको घमंड हो गया है कि आप भगवान बन गए हो."
उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ को भगवान ने सबकुछ दिया...जंगल, नदियां, खदान, मिनरल्स सब कुछ है. देश में सबसे ज्यादा भगवान ने छत्तीसगढ़ को दिया लेकिन सबसे गरीब छत्तीसगढ़ है. नेता खराब है पार्टियां खराब हैं, इन्होंने सब कुछ लूट लिया. 22 साल में 15 साल बीजेपी, 7 साल कांग्रेस दोनो में पार्टियां बदली नेता भी बदले लेकिन हालात नहीं बदले, दोनो ने लुटा.
दिल्ली सीएम केजरीवाल ने कहा कि क्या वो जंगल बीजेपी का है, कांग्रेस का है या अडानी का है लेकिन उसका एक हिस्सा अडानी को दे दिया. भूपेश बघेल और राहुल गांधी ने बोला था अडानी से वापस लेंगे, मैं भूपेश बघेल से पूछता हूं कि आपकी दोस्ती कब हो गई अडानी के साथ.
जनता की ओर मुखातिब होते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि अब आपने इनको और मौका दिया तो सब बेच देंगे, हमारा अडानी से कोई रिश्ता नहीं है.
अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान के छतीसगढ़ दौरे पर सीएम बघेल ने कहा, "यह नया नहीं है कि वे राज्य में आए हैं, उन्होंने (आप) पहले भी अपनी जमानत लुटाई थी. चुनाव आ रहे हैं, कई पार्टियों के लोग आएंगे, वे भी यहां आए हैं."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)