advertisement
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शामिल हुए केजरीवाल ने विधायकों को पार्टी के उद्देश्यों और काम करने के तरीकों से अवगत कराया।
उन्होंने विधायकों से कहा, चार राज्यों में चुनाव जीतने के बाद भाजपा के नए मुख्यमंत्रियों ने अभी तक शपथ नहीं ली है, मगर पंजाब में आप की सरकार ने काम करना शुरू कर दिया है, आप सभी लोगों का काम करते रहें।
केजरीवाल ने कहा, हमारे भगवंत मान साहब मुख्यमंत्री बने और लोगों के लिए कई ऐतिहासिक फैसले भी लिए हैं। सीएम मान ने पिछले तीन दिनों में पंजाब के लोगों के लिए जबरदस्त काम किया है। उनकी पहली कैबिनेट बैठक में, 25,000 सरकारी नौकरियों की घोषणा की गई है। इससे पंजाब के युवाओं में उम्मीद जागी है।
उन्होंने कहा, मैं पंजाब के अपने सभी विधायकों और मंत्रियों को बधाई नहीं दे रहा हूं, बल्कि उन्हें शुभकामनाएं देता हूं, ताकि वे पूरे समर्पण के साथ जनता की सेवा करें और लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरें।
कई वरिष्ठ विधायकों के मंत्री नहीं बनने पर केजरीवाल ने कहा कि जिन विधायकों को मंत्री पद नहीं दिया गया है, उन्हें खुद को कम नहीं आंकना चाहिए।
उन्होंने कहा, आप सभी उनके लिए खास हैं, जिन्होंने आपको चुना है। पंजाब के लोगों ने आम आदमी पार्टी के 92 हीरे चुनकर विधानसभा में भेजे हैं। अपने क्षेत्र के लोगों के लिए ऐसा अच्छा काम करें कि लोग खुद आपको प्यार और प्रतिष्ठा दें।
केजरीवाल ने कहा कि सभी विधायकों और मंत्रियों को मुख्यमंत्री मान के नेतृत्व में एक टीम की तरह काम करना है।
मुख्यमंत्री सभी मंत्रियों को कार्य लक्ष्य देंगे। सभी को उन लक्ष्यों को पूरा करना है। यदि कोई मंत्री अपने लक्ष्य को पूरा करने में विफल रहता है, तो उसे बदल दिया जाएगा।
केजरीवाल ने यह भी कहा कि सभी विधायक चंडीगढ़ में रहने के बजाय आप कार्यकर्ताओं और अपने समुदाय के नेताओं के साथ अपने-अपने क्षेत्रों के गांवों और मोहल्लों में जाएं, लोगों की समस्याएं सुनें और उनके लिए काम करें। उन्होंने कहा, मैं एक बड़े भाई के रूप में आपके साथ खड़ा हूं और हमेशा आपका मार्गदर्शन करता रहूंगा।
उन्होंने सभी विधायकों और मंत्रियों को सलाह दी, सबसे महत्वपूर्ण बात कि ईमानदारी से काम करना है। मैं सब कुछ बर्दाश्त करूंगा, लेकिन भ्रष्टाचार और जनता के पैसे की चोरी बर्दाश्त नहीं करूंगा।
केजरीवाल ने कहा, पंजाब के लोगों ने हमें काम करने के लिए ऐतिहासिक बहुमत दिया है, पैसा कमाने के लिए नहीं। लोगों ने कांग्रेस-अकाली नेताओं की चोरी और भ्रष्टाचार से तंग आकर हमें चुना है। हमें ईमानदारी से काम करना है, ताकि लोग हमेशा हमें ही चुनें। ऐसा कुछ भी न करें, जिससे जनता परेशान हो।
विधायकों को अधिकारियों की तबादला-तैनाती से दूर रहने की हिदायत देते हुए केजरीवाल ने कहा कि वे लोगों के काम करवाने के लिए उपायुक्त के कार्यालय जाएं, लेकिन तबादला-तैनाती के लिए नहीं।
--आईएएनएस
एसजीके
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)