मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Asaduddin Owaisi ने बीआरएस नाम का स्वागत किया, BJP बोली- केसीआर का दुस्साहस

Asaduddin Owaisi ने बीआरएस नाम का स्वागत किया, BJP बोली- केसीआर का दुस्साहस

हैदराबाद से लोकसभा सदस्य ओवैसी ने लिखा, पार्टी को उनकी नई शुरुआत पर मेरी शुभकामनाएं

IANS
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>Asaduddin Owaisi ने बीआरएस नाम का स्वागत किया, BJP बोली- केसीआर का दुस्साहस</p></div>
i

Asaduddin Owaisi ने बीआरएस नाम का स्वागत किया, BJP बोली- केसीआर का दुस्साहस

आईएएनएस 

advertisement

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने बुधवार को तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) द्वारा अपना नाम बदलकर भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) कर राष्ट्रीय राजनीति में प्रवेश करने के फैसले का स्वागत किया, जबकि भाजपा इसे मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव का दुस्साहस करार दिया।

टीआरएस की आमसभा की बैठक में इसका नाम बदलकर बीआरएस करने का प्रस्ताव पारित होने के तुरंत बाद एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने टीआरएस के राष्ट्रीय पार्टी में परिवर्तन पर चंद्रशेखर राव को बधाई देने के लिए ट्विटर का सहारा लिया।

हैदराबाद से लोकसभा सदस्य ओवैसी ने लिखा, पार्टी को उनकी नई शुरुआत पर मेरी शुभकामनाएं।

इस बीच, भाजपा ने केसीआर के राष्ट्रीय राजनीति में प्रवेश करने के कदम को दुस्साहस करार दिया है। भाजपा प्रवक्ता के कृष्ण सागर राव ने कहा, अपनी सरकार को वित्तीय रूप से चालू रखने के लिए संघर्ष कर रहे सीएम केसीआर का दुस्साहस एक अवैधानिक अभ्यास है।

उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है, जब किसी क्षेत्रीय दल ने राष्ट्रीय महत्वाकांक्षा दिखाई है। उन्होंने कहा, 1947 के बाद से कई क्षेत्रीय दलों ने कोशिश की और असफल रहे। ये हैं- अन्नाद्रमुक, द्रमुक, तेदेपा, सपा, बसपा, राजद, जद (यू), टीएमसी और हाल ही में आम आदमी पार्टी।

भाजपा नेता ने हैरानी जताई कि सिर्फ नाम बदलने से टीआरएस एक राष्ट्रीय पार्टी कैसे बन सकती है। उन्होंने कहा कि एक पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी के रूप में मान्यता प्राप्त करने के लिए कई राज्यों में मात्रात्मक मतदाता समर्थन प्राप्त करने की जरूरत पड़ती है।

कृष्णा सागर राव ने कहा, भाजपा का मानना है कि कोई तेलंगाना मॉडल नहीं है और यह केवल सीएम केसीआर की काल्पनिक कल्पना में मौजूद है। कोई भी देश को वह मॉडल नहीं बेच सकता, जो मौजूद ही नहीं है।

उनका मानना है कि केसीआर की पहल आत्मघात होगी। उन्होंने कहा, राष्ट्रीय महत्वाकांक्षा के कारण टीआरएस से बीआरएस नाम रखने से उनके घरेलू मैदान को नुकसान होगा।

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT