Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ashram Underpass: 8 डेडलाइन के बाद आज से ट्रायल बेसिस पर शुरू हुआ आश्रम अंडरपास

Ashram Underpass: 8 डेडलाइन के बाद आज से ट्रायल बेसिस पर शुरू हुआ आश्रम अंडरपास

24 दिसंबर 2019 को अंडरपास बनाने का काम शुरू हुआ था. इसे बनाने के लिए 1 साल का समय रखा गया था.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>आज से ट्रायल बेसिस पर शुरू हुआ आश्रम अंडरपास</p></div>
i

आज से ट्रायल बेसिस पर शुरू हुआ आश्रम अंडरपास

फोटोः गैलरी

advertisement

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) को अब जाम की समस्या से कुछ राहत मिलेगी. करीब 8 डेडलाइन टालने के बाद दिल्ली में आश्रम चौराहे (Ashram underpass) पर बने अंडरपास (Ashram Chowk Underpass) को ट्रायल बेसिस पर खोल दिया गया है.

दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (PWD) ने अंडरपास के निर्माण का कार्य पूरा कर लिया है. हालांकि, बताया जा रहा है कि फाइनल टच अभी बाकी है. अभी बदरपुर से भोगल जाने वाली लेन खोली गई. एक लेन देर शाम या कल तक खुल जाएगी. जबकि एक हफ्ते बाद ये अंडरपास पूरी तरह खुल जाएगा.

किसको मिलेगा फायदा?

आश्रम अंडरपास के खुल जाने से बदरपुर से भोगल और भोगल से बदरपुर आने जाने वालों को काफी राहत मिल रही है. आश्रम चौक मथुरा रोड और रिंग रोड (लाजपत नगर-सराय काले खा और डीएनडी फ्लाईओवर) को आपस में कनेक्ट करता है.

क्यों हुई देरी?

दरअसल, एक जानकारी के मुताबिक इस अंडरपास के निर्माण में देरी की वजह पहले लॉकडाउन और प्रदूषण नियंत्रण के लिए लगी पाबंदी बताई जा रही है.

कब शुरू हुआ था काम?

बता दें, 24 दिसंबर 2019 को अंडरपास बनाने का काम शुरू हुआ था. इसे बनाने के लिए 1 साल का समय रखा गया था. लेकिन तमाम दिक्कतों की वजह से इस अंडरपास का काम डेडलाइन तक भी पूरा नहीं हो सका है. अंडरपास बनाने में करीब 49 करोड़ की लागत आई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 22 Mar 2022,05:20 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT