Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019असम में बाढ़ का कहर जारी, सड़क पर सैलाब, सैकड़ों लोग प्रभावित

असम में बाढ़ का कहर जारी, सड़क पर सैलाब, सैकड़ों लोग प्रभावित

असम में पिछले पांच दिनों से भारी बारिश हो रही है

IANS
न्यूज
Published:
i
null
null

advertisement

गुवाहाटी, 18 जून (आईएएनएस)। असम में खराब मौसम का कहर अभी भी जारी है। राज्य के कई हिस्सों में लगातार बारिश हुई है, जिससे कई स्थानों पर भूस्खलन की स्थिति देखी गई है।

गुवाहाटी में भारी बारिश के बीच शहर के विभिन्न हिस्सों से ताजा भूस्खलन की खबर है, जिससे विभिन्न स्थानों पर जलभराव भी हो गया है।

गुवाहाटी के बशिष्ठ इलाके में भूस्खलन से एक घर की सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हो गई।

रिपोटरें के अनुसार, घर एक महिला का था, जिसकी पहचान कल्पना कुमारी डेका के रूप में हुई है। हालांकि इस घटना में किसी को शारीरिक तौर पर नुकसान या हताहत होने की सूचना नहीं है।

एक और घटना मथघरिया इलाके में हुई, जहां भूस्खलन से एक घर क्षतिग्रस्त हो गया।

असम में पिछले पांच दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिसके परिणामस्वरूप राज्य की राजधानी में सभी प्रमुख सड़कों पर पानी भर गया है। इस बीच, मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में और बारिश की संभावना जताई है।

--आईएएनएस

एकेके/आरएचए

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT