advertisement
इसके अलावा शाम पांच बजे तक उत्तराखंड में 59.37 फीसदी और गोवा में 75.29 फीसदी मतदान हुआ है, जहां एकल-चरण (सिंगल-फेज) में विधानसभा चुनाव हुआ है।
अंतिम आंकड़े कुछ समय बाद उपलब्ध होंगे।
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, शाम पांच बजे तक उत्तरी गोवा में 75.33 फीसदी जबकि दक्षिण गोवा में 75.26 फीसदी मतदान हुआ है।
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में अब तक सबसे अधिक 67.05 प्रतिशत मतदान हुआ है, जबकि शाहजहांपुर में सबसे कम 55.20 प्रतिशत मतदान हुआ है।
इसके अलावा यूपी के अमरोहा जिले में शाम पांच बजे तक 66.15 फीसदी, बरेली में 57.68 फीसदी, बिजनौर में 61.44 फीसदी, बदायूं में 55.98 फीसदी, मुरादाबाद में 64.52 फीसदी, रामपुर में 60.10 फीसदी और संभल में 56.88 फीसदी दर्ज किया गया है।
उत्तराखंड में शाम पांच बजे तक अल्मोड़ा जिले में 50.65 फीसदी, बागेश्वर में 57.83 फीसदी, चमोली में 59.28 फीसदी, चंपावत में 59.97 फीसदी, देहरादून में 52.93 फीसदी, हरिद्वार में 67.58 फीसदी, नैनीताल में 63.12 फीसदी, पौड़ी गढ़वाल में 51.93 फीसदी, पिथौरागढ़ में 57.49 फीसदी, रुद्रप्रयाग में 60.36 प्रतिशत, टिहरी गढ़वाल में 52.66 प्रतिशत, उधम सिंह नगर में 65.14 प्रतिशत और उत्तरकाशी में 65.55 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।
चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया कि उपलब्ध कराया गया डेटा अनुमानित है, क्योंकि कुछ मतदान केंद्रों के डेटा को संकलित करने में समय लगता है।
उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में मतदान हो रहा है। कुल 82,66,644 मतदाता 632 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। राज्य भर में 11,697 बूथ हैं, जिनमें से 776 क्रिटिकल और 1,050 संवेदनशील बूथ हैं।
गोवा में, 1600 मतदान केंद्रों में फैले विभिन्न बूथों पर 301 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए 11,56,464 मतदाता एकल चरण के मतदान में मतदान कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के लिए, यह दूसरे चरण का मतदान है जहां लगभग 2.02 करोड़ मतदाता 55 विधानसभा क्षेत्रों वाले नौ जिलों में 586 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इन नौ जिलों में सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, शाहजहांपुर और बरेली शामिल हैं।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)