Home News अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि: राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि|Photos
अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि: राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि|Photos
Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: अटल बिहारी वाजपेयी का निधन 16 अगस्त 2018 को हुआ था.
क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
i
अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि: राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
(फोटो : PTI)
✕
advertisement
आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की 5वीं पुण्यतिथि है. पुण्यतिथि के मौके पर उनके समाधि स्थल 'सदैव अटल' पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई अन्य नेताओं ने 'सदैव अटल' पहुंचकर अटल बिहारी को श्रद्धांजलि अर्पित की.
अटल बिहारी वाजपेयी का निधन 16 अगस्त 2018 को हुआ था. उन्होंने तीन बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. वाजपेयी प्रधानमंत्री के अलावा देश के विदेशमंत्री भी रहे. इसके अलावा वे लंबे समय तक संसद में नेता प्रतिपक्ष भी रहे.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि स्थल 'सदैव अटल' पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी ने श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही पीएम ने ट्वीट किया, "अटल जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने में भारत के 140 करोड़ लोगों के साथ मैं शामिल हूं. उनके नेतृत्व से भारत को बहुत फायदा हुआ. उन्होंने हमारे देश की प्रगति को बढ़ावा देने और इसे व्यापक रूप से 21वीं सदी में ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई."
(फोटो : PTI)
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी समाधि स्थल 'सदैव अटल' पर श्रद्धांजलि दी.
(फोटो : PTI)
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 'सदैव अटल' जाकर श्रद्धांजलि दी.
(फोटो : PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी अटल बिहारी वाजपेयी को नमन किया.
(फोटो : PTI)
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी को श्रद्धांजलि देते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़.
(फोटो : PTI)
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की दत्तक बेटी नमिता भट्टाचार्य ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
(फोटो : PTI)
'सदैव अटल' पर आयोजित प्रार्थना सभा में मौजूद देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति समेत कई अन्य केंद्रीय मंत्री.