advertisement
राम नगरी अयोध्या (Ayodhya) में अवैध प्लाटिंग को लेकर बीजेपी के नेताओं ने विपक्ष को एक बड़ा मुद्दा दे दिया है. समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व राज्य मंत्री पवन पांडे ने सरकार पर उंगली उठाते हुए कहा कि बीजेपी के नेता राम नगरी को बदनाम कर रहे हैं. बता दें कि अयोध्या विकास प्राधिकरण ने 40 अवैध प्लाटिंग करने वालों की एक सूची जारी की है, जिसमें अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता महापौर ऋषिकेश उपाध्याय और बीजेपी के पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ का नाम शामिल है.
उनकी मांग है कि विकास प्राधिकरण के कुछ पटल और नजूल विभाग के रिकॉर्ड रूम को तत्काल सील कर देना चाहिए. नहीं तो ये अफसर नजूल के रिकॉर्ड को भी जला सकते हैं.
हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने मामले पर सीबीआई जांच की गृहमंत्री से मांग की है. विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के द्वारा जारी की गई लिस्ट पर भी सवाल उठाए हैं, उन्होंने कहा कि लिस्ट में असली भूमाफिया का नाम शामिल नहीं है. कई सफेदपोश समाजसेवी मंदिरों पर कब्जा करने वाले और ब्यूरोक्रेसी के लोग भी भूमाफिया हैं, उनका नाम लिस्ट में शामिल नहीं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)