advertisement
मुंबई, 27 जनवरी (आईएएनएस)| फिल्म रिलीज होने से पहले 'अय्यारी' के कलाकार और अन्य सदस्यों ने स्वर्ण मंदिर का दौरा किया। निर्देशक नीरज पांडे और शीतल भाटिया के साथ अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा, मनोज वाजपेयी, रकुल प्रीत सिंह और पूजा चोपड़ा ने वाघा बॉर्डर में गणतंत्र दिवस मनाने के बाद अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में माथा टेका।
टीम ने 9 फरवरी को रिलीज होने वाली अपनी आगामी जासूसी थ्रिलर की सफलता के लिए स्वर्ण मंदिर में आशीर्वाद लिया।
'अय्यारी' की टीम ने बीएसएफ कैंप में जवानों के साथ गणतंत्र दिवस मनाया।
इससे पहले अय्यारी की टीम ने जैसलमेर में बीएसएफ शिविर का दौरा किया था, जहां उन्होंने जवानों के साथ 3 दिन बिता कर उनकी दिनचर्या को समझने और उसमें ढलने की कोशिश की थी।
फिल्मकार नीरज पांडे अब सेना की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म 'अय्यारी' को प्रस्तुत करने के लिए तैयार है।
फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपेयी गुरु-शिष्य की भूमिका में नजर आएंगे।
यह फिल्म 9 फरवरी को रिलीज होगी।
(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)