Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बालाकोट एयरस्ट्राक पर फिल्म से पाकिस्तानी सेना बेचैन

बालाकोट एयरस्ट्राक पर फिल्म से पाकिस्तानी सेना बेचैन

बालाकोट एयरस्ट्राक पर फिल्म से पाकिस्तानी सेना बेचैन

IANS
न्यूज
Published:
बालाकोट एयरस्ट्राक पर फिल्म से पाकिस्तानी सेना बेचैन
i
बालाकोट एयरस्ट्राक पर फिल्म से पाकिस्तानी सेना बेचैन
null

advertisement

 इस्लामाबाद, 16 दिसम्बर (आईएएनएस)| पुलवामा में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों के हमले के बाद पाकिस्तान के बालाकोट स्थित आतंकी शिविरों पर भारतीय वायुसेना की सर्जिकल स्ट्राइक पर बनने वाली फिल्म से पाकिस्तानी सेना बेचैन हो उठी है और इसके प्रवक्ता ने ट्वीट के जरिए भारतीय फिल्मकारों से अपने तल्ख रुख का इजहार किया है।

  बॉलीवुड फिल्मकार संजय लीला भंसाली और भूषण कुमार ने बीते फरवरी महीने में पाकिस्तान के बालाकोट स्थित आतंकी शिविरों पर भारतीय वायुसेना के हवाई हमलों पर फिल्म बनाने का ऐलान किया है। भारत की इस सर्जिकल स्ट्राइक में बड़ी संख्या में आतंकी ढेर हुए थे।

भारतीय फिल्मकारों ने फिल्म का ऐलान करते हुए लिखा था कि 'आइये, देश की धरती के सपूतों के प्रति अपनी श्रद्धा को व्यक्त करते हैं। राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त निर्देशक अभिषेक कपूर की फिल्म 2019 बालाकोट स्ट्राइक पर आधारित है। एक कहानी जो भारतीय वायुसेना की उपलब्धियों की गाथा सुनाती है।'

यह बात पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर को पसंद नहीं आई। उन्होंने फिल्म से जुड़े एक लिंक के साथ ट्वीट किया, "बतौर सैनिक, अभिनंदन के पूरे सम्मान के साथ कहना चाहूंगा कि भारत अपने अरमान बॉलीवुड फिल्मों के जरिए ही पूरा कर सकता है।"

गौरतलब है कि भारतीय अभिनेता विवेक ओबरॉय ने भी विंग कमांडर अभिनंदन पर आधारित फिल्म 'बालाकोट-द ट्रू स्टोरी' बनाने का ऐलान किया है।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT