Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019'बाबा का ढाबा' के मालिक की सेहत में सुधार, वेंटिलेटर से हटे कांता

'बाबा का ढाबा' के मालिक की सेहत में सुधार, वेंटिलेटर से हटे कांता

बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद ने पिछले दिनों आत्महत्या करने की कोशिश की थी.

IANS
न्यूज
Updated:
बाबा का ढाबा मालिक कांता प्रसाद
i
बाबा का ढाबा मालिक कांता प्रसाद
(फोटो: वीडियो स्क्रीनशॉट)

advertisement

दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर में स्थित बाबा का ढाबा के मालिक 81 वर्षीय कांता प्रसाद की हालत में सुधार हुआ है। हालत में सुधार के चलते उन्हें वेंटिलेटर से हटा दिया गया है। सफदरजंग अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, बाबा कांता प्रसाद को थोड़ी देर पहले ही वेंटिलेटर से हटा दिया गया है। उनकी हालत में पहले से सुधार है।

दरअसल कांता प्रसाद द्वारा कथित रूप से आत्महत्या करने की कोशिश की गई थी, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती किया गया था।

बाबा के बेटों ने आईएएनएस को जानकारी देते हुए बताया कि, पिताजी जी की सेहत में सुधार होने के कारण कुछ देर पहले ही पिताजी को वेंटिलेटर से हटाया गया है लेकिन अभी वह किसी से बात नहीं कर पा रहें हैं।

दरअसल बाबा का धाबा मालिक कांता प्रसाद पिछले साल तब सुर्खियों में आए थे, जब उनका लॉकडाउन के दौरान एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में उनके ढाबे में ग्राहकों की कमी और आर्थिक संकट के बारे में बात कही गई थी। जिसके बाद बाबा का रातों रातों सुर्खियों में छा गए और उन्हें देशभर से आर्थिक मदद की गई।

बाबा का यह वीडियो यू-ट्यूबर गौरव वासन ने शूट करके अपलोड किया था, लेकिन बाद में बाबा कांता प्रसाद द्वारा गौरव वासन के खिलाफ पैसों को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई।

बाबा को मिली आर्थिक सहायता से उन्होंने एक रेस्टोरेंट खोल लिया लेकिन यह रेस्टोरेंट ज्यादा दिन नहीं चल सका था। महामारी के चलते लगा लॉकडाउन में ग्राहक न आना और कमाई न होने के कारण बाबा को रेस्टोरेंट बंद करना पड़ा, जिसके बाद बाबा फिर अपने पुराने ढाबे पर लौट आए थे।

हाल ही में एक बार फिर से गौरव वासन और कांता प्रसाद की मुलाकात हुई थी, जिसमें बुजुर्ग ने यू-ट्यूबर से माफी मांग ली थी।

पढ़ें ये भी: ‘दिल्ली मेट्रो कोच में घुसा बंदर’, वायरल हो रहा वीडियो

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 20 Jun 2021,02:14 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT