Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बठिंडा में छिपी हुई थी हनीप्रीत, 38 दिन से थी फरार

बठिंडा में छिपी हुई थी हनीप्रीत, 38 दिन से थी फरार

38 दिन से फरार हनीप्रीत गिरफ्तार

द क्विंट
न्यूज
Updated:
राम रहीम और बेटी हनीप्रीत इन्सां
i
राम रहीम और बेटी हनीप्रीत इन्सां
फोटो: द क्विंट

advertisement

  • 38 दिनों से फरार चल रही हनीप्रीत को पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • हनीप्रीत को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा
  • पुलिस सुखदीप नाम की एक महिला से कर रही है पूछताछ
  • 25 अगस्त को हुई हिंसा का  लिंक हनीप्रीत से जुड़ सकता है
  • मंगलवार को हनीप्रीत ने न्यूज चैनल्स को इंटरव्यू भी दिया
  • रेप के दोषी राम रहीम की कथित गोद ली हुई बेटी है हनीप्रीत

रेप केस में राम रहीम के दोषी ठहराए जाने के बाद से ही फरार चल रही उसकी कथित बेटी हनीप्रीत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पंचकुला पुलिस कमिश्नर के मुताबिक, पुलिस बुधवार को उसे कोर्ट में पेश करेगी. बता दें कि हनीप्रीत पिछले 38 दिन से फरार है.

पंचकुला पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि सुखदीप नाम की एक महिला सामने आई है, जिसने ये कबूल किया है कि हनीप्रीत पिछले कई दिनों से बठिंडा में उसके घर रह रही थी. उस महिला को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जाएगी.

हनीप्रीत ने इंटरव्यू में क्या कहा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाब पुलिस ने हनीप्रीत को पकड़ा है और फिर हरियाण पुलिस के हवाले कर दिया. हैरान करने वाली बात ये है कि इससे पहले ही हनीप्रीत ने मीडिया को इंटरव्यू भी दिया. इस दौरान उसने खुद को और गुरमीत राम रहीम को निर्दोष बताया.

हनीप्रीत ने एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान कहा, मेरे पापा निर्दोष हैं और मुझे जैसा दिखाया जा रहा है मैं वैसी नहीं हूं.

हनीप्रीत ने कहा कि वो डिप्रेशन में थी और उसे संभलने में टाइम लग गया, उसने ये भी दावा किया है कि वो छिपी नहीं थी. खुद पर लगे आरोपों को उसने खारिज करते हुए कहा कि सारे आरोप गलत हैं और उसे बदनाम करने की कोशिश की गई.

मेरे पापा बेगुनाह साबित होंगे

हनीप्रीत ने इंटरव्यू के दौरान कहा- क्या वो दो लड़कियां मिलीं जिन्होंने आरोप लगाए. नरकंकाल की बात हो रही है, क्या नरकंकाल मिले. मेरे पापा बेगुनाह हैं, आने वाले समय में सच सामने आएगा. मुझे पूरा यकीन है कि हमें पूरा न्याय मिलेगा.

वहीं राम रहीम से संबंधों पर हनीप्रीत ने कहा कि ‘क्या कोई बाप अपनी बेटी से लाड़ नहीं करता. मेरे पिताजी से मेरा रिश्ता बिलकुल पाक रिश्ता है. सच सामने आएगा.’

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हनीप्रीत पर क्या है मामला

हनीप्रीत पर पंचकुला में गुरमीत राम रहीम की पेशी के दौरान, दंगे भड़काने के आरोप में देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद हनीप्रीत फरार हो गई थीं. 25 अगस्त को इस इलाके में राम रहीम के उपद्रवी समर्थकों ने काफी उत्पात मचाया था.

कौन हैं हनीप्रीत

हनीप्रीत का असली नाम प्रियंका तनेजा है. वो फतेहाबाद की रहने वाली हैं. बाबा के साथ वे लंबे समय से जुड़ी हैं. 1999 में बाबा ने ही उनकी शादी करवाई थी. इसके बाद बाबा ने उन्हें अपनी मुंह बोली बेटी माना है. राम रहीम के बाद गद्दी के उत्तराधिकार की हनीप्रीत मजबूत दावेदार हैं. हनीप्रीत, बाबा को फिल्मों में डॉयरेक्शन और दूसरे डिपार्टमेंट में असिस्ट करती हैं.

बेटा और बेटियां भी दावेदार राम रहीम का एक बेटा और दो बेटियां हैं. बाबा की बेटियों का नाम चरणप्रीत और अमरप्रीत है. दोनों को बाबा के बाद गद्दी के लिए दावेदार माना जा रहा है. लेकिन इनकी दावेदारी बहुत ज्यादा मजबूत नहीं है.

पढ़ें ये भी: हनीप्रीत के पूर्व पति का खुलासा-डेरा में होता था ‘बिग बॉस’ जैसा शो

वैसे तो डेरे की परंपरा रही है कि उत्तराधिकारी परिवार से नहीं चुना जाता है. लेकिन यह पूरी तरह गुरू की इच्छा पर निर्भर करता है कि वो किसे गद्दी सौंपे. बाबा के बेटे का नाम जसमीत इन्सां है. डेरे के कुछ लोग उन्हें प्रमुख बनाने के पक्ष में हैं. जसमीत भटिंडा के पूर्व विधायक हरमिंदस सिंह जस्सी के दामाद भी हैं.

पढ़ें ये भी: हनीप्रीत के पूर्व ससुर ने खोले राम रहीम के डेरे से जुड़े राज

क्विंट एक्सक्लूसिव: हनीप्रीत के ससुर ने बताई डेरे की कहानी

इस खबर को अपडेट किया जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Oct 2017,09:01 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT