advertisement
बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय और योगी आदित्यनाथ के बाद योग गुरू बाबा रामदेव ने भी बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के खिलाफ बयानबाजी शुरू कर दी है. उन्होंने शाहरुख को उनके देश में कथित धार्मिक असहिष्णुता बढ़ने संबंधी बयान पर आड़े हाथों लिया है.
योग गुरू बाबा रामदेव ने कहा कि शाहरुख खान को अवार्ड वापस करने के बारे में सोचने से पहले अवार्ड मिलने के बाद हुई कमाई का हिसाब लगाना चाहिए. उन्होंने कहा कि शाहरुख खान पहले ये देख लें कि राष्ट्रीय सम्मान पद्मश्री मिलने के बाद उन्होंने कितनी कमाई की. इसके बाद ही उन्हें अवार्ड वापसी के बारे में सोचना चाहिए.
बाबा रामदेव ने देश में कथित रूप से बढ़ रही धार्मिक असहिष्णुता के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे साहित्यकारों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लेखकों द्वारा अवार्ड वापसी पब्लिसिटी स्टंट से ज्यादा कुछ भी नहीं है.
वरिष्ठ बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने शाहरुख के बयान पर ट्वीट करते हुए कहा था कि शाहरुख भारत में रहते हैं लेकिन उनका दिल पाकिस्तान में है. हालांकि, उन्होंने बाद में अपना ट्वीट वापस ले लिया.
योगी आदित्यनाथ ने एक कदम आगे जाकर कहा कि शाहरुख खान और पाक आतंकी हाफिज सईद के विचारों में कोई अंतर नहीं है.
बीजेपी नेतृत्व ने इन दोनों बयानों को अनावश्यक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों से अलग बताया. कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर बीजेपी ने कहा कि विजयवर्गीय पार्टी के प्रवक्ता नहीं हैं ऐसे में ये उनके निजी विचार हो सकते हैं.
वहीं, योगी आदित्यनाथ के बयान को बीजेपी ने अनावश्यक बयानबाजी बताया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)