Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP: बाराबंकी में दो डबल डेकर बसों में टक्कर, 8 लोगों की मौत-कई घायल

UP: बाराबंकी में दो डबल डेकर बसों में टक्कर, 8 लोगों की मौत-कई घायल

एक डबल डेकर बस को दूसरी डबल डेकर बस ने पीछे से टक्कर मार दी.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>पूर्वांचल एक्सप्रेस पर हादसा</p></div>
i

पूर्वांचल एक्सप्रेस पर हादसा

(फोटो:क्विंट)

advertisement

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाराबंकी में सुबह-सुबह भीषण हादसें में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई हैं और वहीं कई लोगों के घायल होने की भी खबर है. सोमवार सुबह बाराबंकी में खड़ी डबल डेकर बस में दूसरी तेज रफ्तार डबल डेकर बस ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि 20 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं.

हादसा बाराबंकी के लोनीकटरा थाना क्षेत्र में नरेंद्रपुर मदरहा गांव के पास हुआ है. जानकारी के मुताबिक पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर रोड के किनारे एक डबल डेकर बस खड़ी थी, जिसमें बिहार के तरफ से आ रही एक दूसरी तीन रफ्तार डबल डेकर बस ने जोरदार टक्कर मार दी. दूसरी बस बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही थी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बसों के परखच्चे उड़ गए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताया है और अधिकारियों को घायलों और मृतकों के परिवारों को हरसंभव मदद मुहैया कराने का निर्देश दिया है.

हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस के आला अधिकारियों समेत फोर्स पहुंची और राहत और बचाव का काम शुरू कराया. रेस्क्यू टीम ने सभी घायलों को सीएचसी हैदरगढ़ भिजवाया, जहां से गंभीर घायलों को बाराबंकी जिला अस्पताल और लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 25 Jul 2022,08:26 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT