Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बराक ओबामा 1 दिसंबर को दिल्ली में, इस बार का एजेंडा है एकदम अलग

बराक ओबामा 1 दिसंबर को दिल्ली में, इस बार का एजेंडा है एकदम अलग

लीडरशिप के गुर सिखाने दिल्ली आएंगे ओबामा

द क्विंट
न्यूज
Updated:
लीडरशिप के गुर सिखाने बराक ओबामा दिल्ली आएंगे
i
लीडरशिप के गुर सिखाने बराक ओबामा दिल्ली आएंगे
(फोटोः Reuters)

advertisement

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत क्या करने आ रहे हैं? सवाल जितना रोचक है जवाब उतना ज्यादा रोमांचक है. एक दिसंबर को ओबामा दिल्ली में होंगे. ये किसी पूर्व राष्ट्रपति का सामान्य और औपचारिक दौरा नहीं है? ज्यादा सरकारी तामझाम नहीं. बल्कि उनका एजेंडा है युवा लोगों से मुलाकात और सबके लिए मौका है. पूर्व राष्ट्रपति दिल्ली में टाउनहॉल मीटिंग करेंगे. इसके लिए उन्होंने खासतौर पर 35 साल युवाओं को बुलाया है जहां वो जहां उन्हें लीडरशिप के गुर बताएंगे और उनके अनुभव सुनेंगे.

इवांका ट्रंप के दौरे के अगले दिन ओबामा

ओबामा के भारत दौरे की टाइमिंग अहम है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप के भारत दौरे के ठीक अगले दिन वो भारत में होंगे.

ट्रंप और ओबामा के बीच नीतियों को लेकर गंभीर मतभेद हैं. इन दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति कई मौकों पर ओबामा की नीतियों की कड़ी आलोचना भी कर चुके हैं.

ट्रंप की बेटी इवांका ग्लोबल एंटरप्रेन्योर समिट के लिए 28 से 30 नवंबर को हैदराबाद में होंगी. उनके और ओबामा के कार्यक्रमों की थीम में युवा कॉमन फैक्टर है. इवांका के सम्मेलन में भी युवा एंटरप्रेन्योर की तादाद ज्यादा रहेगी.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी बेटी इवांका ट्रंप(फोटो: रॉयटर्स)

ओबामा अभी भी ट्रंप से ज्यादा पॉपुलर

बराक ओबामा को राष्ट्रपति पद छोड़े करीब 1 साल होने जा रहा है. लेकिन लोकप्रियता के मामले में ओबामा मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से आगे हैं ओबामा. अमेरिकी राज्य अल्बामा में फॉक्स न्यूज के ताजा पोल के मुताबिक ट्रंप से ज्यादा लोग ओबामा को पसंद करते हैं.

नया ट्रेंड सेट करने में माहिर ओबामा

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को दुनियाभर की राजनीति में ट्रेंडसेटर माना जाता है. ओबामा ने अपने संदेश हर किसी तक पहुंचने के लिए सोशल मीडिया का सबसे असरदार इस्तेमाल किया था. दुनिया के ज्यादातर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री उसी ट्रेंड को अपना रहे हैं.

इसके अलावा जबरदस्त भाषण में ओबामा महारत जगजाहिर है. तो क्या ओबामा भारत के युवा नेताओं को भी कुछ गुर सिखाएंगे?

ओबामा इन दिनों पूरी दुनिया में घूम घूमकर युवा लोगों के साथ संवाद कर रहे हैं. वो समाज में शानदार काम करने वाले युवाओं को लीडरशिप के गुर बताकर उन्हें और बेहतर करना चाहते हैं.

ओबामा को भारत में क्या पसंद है?

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति अक्सर भारतीय लोकतंत्र की खूबियों के कद्रदान रहे हैं और इसका इजहार करने में उन्होंने कभी कंजूसी नहीं की है. उनके मुताबिक भारत के युवा सरपंच लेकर सांसद और वैज्ञानिक, कलाकार, एंटरप्रेन्योर सभी पॉजिटिव बदलाव ला रहे हैं.

<b> भारत हर लिहाज सेदुनिया का सबसे बहुरंगी और बहुआयामी देश है. करीब 100 करोड़ लोग 35 साल से कम उम्र के हैं और जीवन में बदलाव के लिए ऐसे नए नए काम कर रहे हैं जो दुनिया में बहुत से लोगों की लाइफ बदल सकते हैं</b>
बराक ओबामा फाउंडेशन

इन दिनों क्या कर रहे हैं ओबामा

बराक ओबामा जनवरी 2015 में पत्नी मिशेल ओबामा के साथ पहली बार भारत आए थे. वो गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि थे. इस यात्रा के दौरान भी उन्होंने देश के युवाओं से संवाद किया था.

इन दिनों क्या कर रहे हैं ओबामा

पूर्व राष्ट्रपति ओबामा फाउंडेशन के जरिए पूरी दुनिया में युवा नेतृत्व से मिल रहे हैं. ओबामा अलग अलग देशों में प्रभावशाली काम करने वाले युवा लोगों से जानने की कोशिश करेंगे कि किस तरह उनके काम से समाज और आसपास के लोगों के जीवन में असर हुआ है. ओबामा फाउंडेशन की वेबसाइट में ओबामा ने अपने संदेश में कहा है

मुझे इस दौरान भारत में शानदार काम करने वाले लोगों से बातचीत करने का मौका मिलेगा. हम भारत के अलग अलग इलाकों से आए लोगों के साथ टाउनहॉल करेंगे, जो अपना काम और कुछ उपलब्धियों की जानकारी मुझे देंगे ताकि समाज और बेहतर हो सके.
बराक ओबामा, पूर्व राष्ट्रपति अमेरिका
ओबामा के मुताबिक वो यह जानने को उत्सुक हैं कि भारत में नए लीडर तैयार करने में उनका फाउंडेशन किस तरह मदद कर सकता है.

ओबामा इसी तरह के कार्यक्रम जर्मनी, इंडोनेशिया और ब्राजील में कर चुके हैं. आप भी ओबामा के कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. तरीका बहुत आसान है. Obama.ogr/india में जाकर रजिस्ट्रेशन कराएं

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 17 Nov 2017,09:37 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT