Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lok Sabha Election 2024 Results: बारपेटा सीट से AGP उम्मीदवार ने कांग्रेस को हराया

Lok Sabha Election 2024 Results: बारपेटा सीट से AGP उम्मीदवार ने कांग्रेस को हराया

Barpeta Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: बारपेटा लोकसभा चुनाव के नतीजों पर सभी ताजा समाचार और अपडेट प्राप्त करें।

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Barpeta Election Result live updates for Lok Sabha election 2024</p></div>
i

Barpeta Election Result live updates for Lok Sabha election 2024

Photo: क्विंट हिन्दी 

advertisement

Barpeta Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: बारपेटा (Barpeta) लोकसभा सीट से फणी भूषण चौधरी (एजीपी) (Phani Bhusan Choudhary (AGP)), दीप बायन (कांग्रेस) (Deep Bayan (Congress)) उम्मीदवार हैं.

बारपेटा (Barpeta) लोकसभा सीट पर AGP के फणी भूषण चौधरी ने कांग्रेस के दीप बायन को पटखनी दी है.

बारपेटा (Barpeta) लोकसभा सीट पर 7 May को Phase 3 में चुनाव हुए. यहां से साल 2019 में कांग्रेस (Congress) से अब्दुल खालिक (Abdul Khaleque) जीते थे. उन्होंने एजीपी (AGP) के कुमार दीपक दास (Kumar Deepak Das) को हराया था. बारपेटा (Barpeta) में साल 2014 में एआईयूडीएफ (AIUDF) के सिराज उद्दीन अजमल (Siraj Uddin Ajmal) ने बीजेपी (BJP) के चंद्र मोहन पटवारी (Chandra Mohan Patowary) को हराया था.

बारपेटा लोकसभा सीट रिजल्ट लाइव अपडेट

बारपेटा (Barpeta) लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला फणी भूषण चौधरी (एजीपी) (Phani Bhusan Choudhary (AGP)), दीप बायन (कांग्रेस) (Deep Bayan (Congress)) के बीच है.

बारपेटा (Barpeta) लोकसभा सीट में बोंगाईगांव, अभयापुरी दक्षिण, पाटाचरकुची, धर्मपुर, अभयापुरी उत्तर, बारपेटा, जानिया, बाघबार, सरुखेत्री, चेंगा विधानसभा सीटें आती हैं.

बारपेटा (Barpeta) लोकसभा सीट असम (Assam) की लोकसभा सीटों में से एक है.

परिणाम 

असम की इस लोकसभा सीट से असम गण परिषद के फणी भूषण चौधरी ने कांग्रेस के दीप बायन को मात दे दी है.

फणी भूषण चौधरी (AGP) - 860113 वोट

दीप बायन (कांग्रेस) - 637762 वोट

वोट का अंतर - 222351 वोट

लोकसभा चुनाव 2019, 2014 चुनाव का रिकॉर्ड

लोकसभा चुनाव 2019 में NDA को 38.4% वोट और 351 सीट और UPA को 26.4% वोट और 90 सीटें मिली थीं.

लोकसभा चुनाव 2019 में कुल 69.5% वोट पड़े थे, जिसमें बीजेपी को 37.7%, कांग्रेस को 19.7%, टीएमसी को 4.1%, डीएमके को 2.3%, वाईएसआरसीपी को 2.6% वोट मिले थे. सीटों की बात करें तो बीजेपी को 303, कांग्रेस को 52, डीएमके को 23, टीएमसी को 22, वाईएसआरसीपी को 22, शिवसेना को 18, जेडीयू) को 16, बीजेडी को 12 और बीएसपी को 10 सीट मिली थी.

लोकसभा चुनाव 2014 में NDA को 38.9% वोट और 336 सीट और UPA को 23.3% वोट और 59 सीट मिली थी.

साल 2014 के चुनाव में 66.4% वोट पड़े थे. तब बीजेपी को 31.3% वोट के साथ 282 सीट, कांग्रेस को 19.5% वोट के साथ 44 सीट, एडीएमके को 3.3% वोट के साथ 37 सीट और टीएमसी को 3.9% वोट के साथ 34 सीट मिली थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Jun 2024,04:37 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT