advertisement
छत्तीसगढ़ के राइटर और जर्नलिस्ट पारितोष चक्रवर्ती ने फिल्म 'बधाई हो' के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर पर उनकी कहानी चुराकर फिल्म बनाने का आरोप लगाया है. पिछले सप्ताह रिलीज हुई फिल्म 'बधाई हो' के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर के खिलाफ चक्रवर्ती ने रायपुर के पंडरी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.
पंडरी थाने के इंचार्ज सोनल ग्वाला के मुताबिक, लिखित शिकायत मिली है और उस पर जांच की जा रही है. उन्होंने कहा, "शिकायत में पारितोष चक्रवर्ती ने आरोप लगाया है कि 19 साल पहले पब्लिश उनके कहानी संग्रह 'घर बुनते हुए' में शामिल 'जड़' नामक कहानी को चुरा कर फिल्म 'बधाई हो' बनाई गई है."
बता दें, बीतें 18 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म 'बधाई हो' का निर्माण विनीत जैन, आलिया सेन, हेमंत भंडारी ने किया है और निर्देशन अमित रविंद्रनाथ शर्मा ने किया है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अब तक 66 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.
(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)