Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भाजपा की 'कमल संदेश बाइक रैली' शनिवार को लखनऊ में

भाजपा की 'कमल संदेश बाइक रैली' शनिवार को लखनऊ में

भाजपा की 'कमल संदेश बाइक रैली' शनिवार को लखनऊ में

IANS
न्यूज
Published:
भाजपा की
i
भाजपा की
null

advertisement

 लखनऊ, 1 मार्च (आईएएनएस/आईपीएन)। भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर 'विजय संकल्प कमल संदेश बाइक रैली' 2 मार्च को लखनऊ लोकसभा क्षेत्र के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में निकालेगा।

 महानगर महामंत्री/संयोजक अंजनी श्रीवास्तव ने आईपीएन को बताया कि शनिवार को अपराह्न् 12:30 बजे से पांचों विधानसभाओं में मुख्यअतिथियों के सानिध्य में विजय संकल्प कमल संदेश बाइर रैली का शुभारंभ किया जाएगा। कैंट विधानसभा में मुख्य अतिथि रमापतिराम त्रिपाठी लोकसभा प्रभारी, डॉ. रीता बहुगुणा जोशी कैबिनेट मंत्री, आलमबाग विधायक कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

रैली ओमनगर, गीतापल्ली, बाबू कुंजबिहारी, गुरुनानकनगर, रामजीलालनगर, पटेलनगर, केशरीखेड़ा, कृष्णानगर, अंबेडकरनगर, बाबू बनारसीदास, लालकुआं, मोतीलाल नेहरूनगर, आलमनगर के सामने तक जाएगी।

पूर्व विधानसभा में मुख्य अतिथि लोकसभा संयोजक जयपाल सिंह, कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन गोपाल विकासनगर स्टेडियम हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। रैली खुर्रमनगर चौराहा, मुंशी पुलिया चौराहा, भूतनाथ मंदिर, सर्वोदयनगर, रहीमनगर, महानगर गोल मार्केट, फैजाबाद रोड, आईटी चौराहा, हनुमान सेतु, पेपरमिल, फन माल, मिठाई वाला चौराह, पत्रकारपुरम, इंदिरा गांधी प्र्रतिष्ठान, सुषमा हास्पिटल, मुंशी पुलिया होते हुए विकास भवन के सामने तक जाएगी।

इसी तरह पश्चिम विधानसभा में मुख्य अतिथि मुकेश शर्मा महानगर अध्यक्ष, सुरेश श्रीवास्तव विधायक, प्रकाशपाल प्रदेश मंत्री कोठारी बंधु चौराहा से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। रैली लेबर कालोनी, शीतलादेवी, राजाजीपुरम, आलमनगर, हैदरगंज 1, 2, ज्योतिन प्रसाद, बालागंज, कन्हैया माधवापुर, गढ़ीपीरखां के सामने तक जाएगी।

मध्य विधानसभा क्षेत्र में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ल व मंत्री बृजेश पाठक ऐशबाग से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। रैली राजेंद्रनगर, मालवीनगर, रानी लक्ष्मीबाई, यदुनाथ सान्याल, हजरतगंज, रामतीर्थ, राजाराममोहन राय, रफी अहमद किदवई, विक्रमादित्य, नजरबाग, जगदीशचंद्र बोस, गोलागंज, मौलवीगंज, राजाबाजार, यहियागंज, ऐशबाग के सामने तक जाएगी।

अंजनी ने बताया कि उत्तर विधानसभा में मुख्य अतिथि सुरेश तिवारी क्षेत्रीय अध्यक्ष, डॉ. नीरज बोरा विधायक आईआईएम फैजुल्लागंज से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। रैली जानकीपुरम, जयशंकर, अलीगंज, लाललाजपतरायनगर, डालीगंज, मनकामेश्वर, कदम रसूल, हुसैनाबाद, चौक, मल्लाही टोला, अयोध्यादास 1, 2, त्रिवेणीनगर, आईआईएम के सामने तक जाएगी।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT