advertisement
लखनऊ, 4 फरवरी (आईएएनएस)| समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोमवार को मोदी सरकार पर केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) जैसी सरकारी एजेंसियों के माध्यम से विपक्ष को डराने, धमकाने का प्रयास करने का आरोप लगाया। कोलकाता में सीबीआई और कोलकाता पुलिस के टकराव के संदर्भ में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "पश्चिम बंगाल में हालिया घटनाओं के अलावा, अन्य राज्यों से भी ऐसी घटनाएं सुनी जा रही हैं।"
अखिलेश (45) ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार लोकसभा चुनावों से पहले अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए शीर्ष जांच एजेंसी का दुरुपयोग कर रही है।"
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि सिर्फ उनकी पार्टी ऐसे आरोप नहीं लगा रही है, बल्कि कई अन्य विपक्षी दल भी यही सोचते नजर आ रहे हैं।
उन्होंने मोदी सरकार और भाजपा पर संस्थानों का राजनीतिकरण करने का भी आरोप लगाया।
इससे पहले रविवार रात उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात कर उनके प्रति अपना समर्थन जताया था। ममता बनर्जी ने चिट फंड घोटाले में कथित संलिप्तता को लेकर कोलकाता पुलिस आयुक्त को गिरफ्तार करने के सीबीआई के कथित प्रयास पर केंद्र को आड़े हाथों लिया है। बनर्जी कोलकाता पुलिस आयुक्त के बचाव में सामने आ गई हैं और विरोध स्वरूप धरना प्रदर्शन पर बैठी हैं।
अखिलेश यादव ने ममता के प्रति पार्टी का समर्थन जताने के लिए सपा उपाध्यक्ष किरनमय नंदा को धरने में शामिल होने के लिए भेजा है।
(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)