advertisement
श्रीनगर, 13 दिसंबर (भाषा) कश्मीर में भारी बर्फबारी के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद करना पड़ा। लगातार हो रही बर्फबारी की वजह से मार्ग को साफ करने में भी दिक्कत पेश आ रही है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि बर्फबारी की वजह से घाटी में हवाई यातायात लगातार सातवें दिन निलंबित रहा। इसके पहले हवाई यातायात कम दृश्यता की वजह से निलंबित था।
यातायात विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बर्फबारी तड़के शुरू हुई जिसके बाद जवाहर सुरंग के दोनों तरफ राजमार्ग पर बर्फ जमा हो गई।
उन्होंने बताया कि राजमार्ग को साफ करने की कोशिश जारी है लेकिन लगातार हो रही बर्फबारी के कारण अभियान में बाधा आ रही है।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)