Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भारत के शीर्ष 10 लोकप्रिय पर्यटन गंतव्यों में 5 केरल के भी

भारत के शीर्ष 10 लोकप्रिय पर्यटन गंतव्यों में 5 केरल के भी

भारत के शीर्ष 10 लोकप्रिय पर्यटन गंतव्यों में 5 केरल के भी

IANS
न्यूज
Updated:
भारत के शीर्ष 10 लोकप्रिय पर्यटन गंतव्यों में 5 केरल के भी
i
भारत के शीर्ष 10 लोकप्रिय पर्यटन गंतव्यों में 5 केरल के भी
null

advertisement

तिरुवनंतपुरम, 12 जनवरी (आईएएनएस)| विश्व के अग्रणी डिजिटल ट्रैवल प्लेटफॉर्म में से एक बुकिंग डॉट कॉम ने शनिवार को बताया कि भारत के सबसे अधिक लोकप्रिय 10 पर्यटन गंतव्यों में पांच केरल के हैं। अतिथि समीक्षा पुरस्कार सर्वेक्षण 2018 के अनुसार, इन पांच गंतव्यों में वर्कला, कोच्चि, थेक्कडी, अल्लेप्पी और मुन्नार शामिल हैं।  

इस दौरान सूची में भारत के कुल 6,125 आवास प्रदाताओं को भी मान्यता दी गई है।

बुकिंग डॉट कॉम की भारत, श्रीलंका और मालदीव के लिए कंट्री मैनेजर ऋतु मेहरोत्रा ने बताया, "होटलों का प्रकार या आकार महत्व नहीं रखता, बल्कि हमने देखा है कि यात्री मानवीय संवेदनाओं को अधिक महत्व देते हैं।"

वहीं, होटलों द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के मामले में भारत, स्विट्जरलैंड (30वें), चीन (40वें) और मलेशिया (45वें) से आगे 29वें स्थान पर रहा।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Jan 2019,06:35 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT