Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL की वजह से हॉटस्टार की चांदी, Netflix से ज्यादा दर्शक यहां

IPL की वजह से हॉटस्टार की चांदी, Netflix से ज्यादा दर्शक यहां

हॉटस्टार 9 भाषाओं में 100,000 घंटे ड्रामा और फिल्में भारतीय दर्शकों को परोस रहा है

IANS
न्यूज
Updated:
(फोटो: IANS)
i
null
(फोटो: IANS)

advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन को हॉटस्टार पर काफी देखा जा रहा है. हॉटस्टार पर इसे देखने वालों की संख्या नेटफ्लिक्स के कुल दर्शकों से भी ज्यादा है.

आईपीएल के कारण हॉटस्टार देखने वालों की संख्या 26.7 करोड़ हो गई है जो नेटफ्लिक्स के 14.8 करोड़ दर्शकों से कहीं ज्यादा है.

हॉटस्टार ने न सिर्फ आईपीएल को नया रूप दिया है बल्कि यह नौ भाषाओं में 100,000 घंटे ड्रामा और फिल्में भारतीय दर्शकों को परोस रहा है. साथ ही सभी बड़े ग्लोबल स्पोर्ट्स इवेंट को भी अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रसारित कर रहा है.

सबसे बड़ी बात हम पहले से आगे थे. जब हर कोई भारत को डाटा डार्क मार्केट नहीं मान रहा था तब हमने इसके बाजार को भांपा और हॉटस्टार बनाया. हमने मोबाइल खासकर एंड्रॉयइड को केंद्र में रखा और एक ऐसी एप बनाई जो हाई क्वालिटी और अच्छे फीचर की है.
उदय शंकर, चेयरमैन, स्टार एंड डिजनी इंडिया

उन्होंने कहा कि भारत ग्लोबल मीडिया में आकर्षण का केंद्र बन चुका है. हॉटस्टार को हमने 2015 में लांच किया और तब से यह सबसे आगे है. हॉटस्टार के मुख्य उत्पाद अधिकारी वरुण नारंग ने कहा कि हम लगातार दर्शकों की संख्या में इजाफा करते हुए नए रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं.

बाजार में 30 से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म (ऑन लाइन ब्रॉडकास्ट चैनल) हैं जो दर्शकों को अपनी तरफ खींचने में लगे हुए हैं. इनमें विश्व स्तर के प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम विडियो भी शामिल हैं.

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 16 Apr 2019,05:50 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT