advertisement
चेन्नई, 15 मई (आईएएनएस)| भारतीय स्क्वॉश रैकेट्स महासंघ (एसआरएफआई) ने बुधवार को देश में खेल को आगे ले जाने के लिए जरूरी बदलाव करने के लक्ष्य के साथ इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी कंपनी एचसीएल के साथ करार किया है।
ये दोनों इस खेल को बढ़ावा देने के लिए 360 डिग्री स्तर पर काम करेंगी और खिलाड़ियों (सीनियर एवं जूनियर) तथा कोचिंग स्तर पर जरूरी सुधार करेंगी।
इस करार के तहत एचसीएल और एसआरएफआई साथ में मिलकर एचसीएल टूर- पेशेवर स्क्वॉश संघ (पीएसए) का आयोजन करेंगी। जो देश के अलग-अलग शहरों में आयोजित किया जाएगा। यह टूर भारतीय खिलाड़ियों को अपने घर में विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका देगा।
इस करार पर एसआरएफआई के अध्यक्ष देबेंद्रनाथ सारंगी ने कहा, "हालिया दौर में भारतीय स्क्वॉश ने काफी शोहरत हासिल की है। जोशना चिन्नाप्पा और सौरभ घोषाल जैसे खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई जीत हासिल की हैं। हालांकि शीर्ष-50 में भारत के सिर्फ तीन खिलाड़ी ही हैं। भारतीय खिलाड़ी न सिर्फ आगे आए बल्कि वह शीर्ष खिलाड़ियों में शामिल हों, इसके लिए जरूरी है कि खिलाड़ियों की अगली और अच्छी पौध तैयार हो।"
(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)