Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भारतीयों का डिजिटल डेटा क्यों सुरक्षित नहीं है?ये हैं कुछ अहम वजह

भारतीयों का डिजिटल डेटा क्यों सुरक्षित नहीं है?ये हैं कुछ अहम वजह

शीर्ष साइबर कानून विशेषज्ञों के मुताबिक भारत इस मामले में काफी पीछे छूट गया है

IANS
न्यूज
Updated:
डेटा लीक के बाद तमाम फेसबुक यूजर्स चौकन्ने
i
डेटा लीक के बाद तमाम फेसबुक यूजर्स चौकन्ने
(फोटो: Reuters)

advertisement

साल 2015 के सितंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैलिफोर्निया के मेनलो पार्क स्थित सोशल मीडिया दिग्गज के विशाल मुख्यालय में एक टाउन हॉल बैठक के दौरान फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग के साथ गले मिलते हुए तस्वीरें खिंचवाई थी.

लेकिन अब फेसबुक बड़े पैमाने पर डेटा चोरी के विवाद में उलझा हुआ है और आलम यह है कि भारत मार्क जुकरबर्ग को कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दे रहा है, जिसमें डेटा के दुरुपयोग को लेकर सम्मन भेजने की कार्रवाई भी शामिल है.

जुकरबर्ग ने हाल ही में कहा था कि फेसबुक ये सुनिश्चित करेगा कि उसके प्लेटफार्म का इस्तेमाल भारत समेत दुनिया के किसी भी हिस्से में चुनावों को प्रभावित करने के लिए नहीं हो, लेकिन 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव और ब्रिटेन में ब्रेक्सिट वोट (यूरोपीय संघ से अलग होने को लेकर की गई वोटिंग) के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफार्मों की घुसपैठ जिस तरह से हुई है, उसे देखने के बाद, इस समय कुछ भी भविष्यवाणी नहीं की जा सकती.

भारत पीछे छूट गया है?

शीर्ष साइबर कानून विशेषज्ञों के मुताबिक भारत इस मामले में काफी पीछे छूट गया है. प्रमुख साइबर विशेषज्ञ पवन दुग्गल ने बताया, यहां मुद्दा यह है कि यूजर्स के डेटा को संभालने और प्रोसेस करने के मामले में हम मोबाइल एप प्रोवाइडर, सोशल मीडिया कंपनियों और मीडिएटर को कैसे रेगुलेट करते हैं? हमारे पास डेटा कन्जर्वेशन कानून नहीं है. हमारे पास साइबर सिक्योरिटी पर कोई राष्ट्रीय कानून नहीं है और न ही कॉन्फिडेंशियल होने पर कोई कानून है.

इन अहम कानूनों की गैरमौजूदगी में सर्विस प्रोइडर और अनधिकृत पहुंच के मामलों को बढ़ावा दिया है. दुग्गल ने कहा, आलम यह है कि सर्विस प्रोवाडर डेटा को देश की भौगोलिक सीमा से बाहर ले जा रहे हैं, क्योंकि देश सो रहा है. एक बार जब डेटा देश से बाहर चला जाता है, तो सरकार का उस पर से नियंत्रण खत्म हो जाता है। इससे लोगों की डेटा प्राइवेसी पर गलत प्रभाव पड़ता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

EU से हमें क्या सीखना चाहिए?

उन्होंने कहा कि भारत को यूरोपीय संघ (ईयू) से सीखना चाहिए कि डेटा की सुरक्षा के लिए कानूनी ढांचा कैसे तैयार करते हैं. ईयू ने नया निजता कानून, जनरल डेटा प्रोटेक्शन रेगुलेशन (जीडीपीआर) लागू किया है, जो इस साल 25 मई से प्रभावी होगा और यह दुनिया भर के सर्विस प्रोवाइडर पर लागू होगा.

चार सालों तक चली बहस के बाद ईयू संसद ने 14 अप्रैल, 2016 को इस कानून को मंजूरी दी थी और इसे नहीं माननेवाली कंपनियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

दुग्गल ने कहा, भारत को देश से बाहर डेटा कंजर्वेशन करने की अनुमति नहीं देनी चाहिए और इसे नहीं माननेवाली कंपनियों पर भारी जुर्माना लगाना चाहिए, चाहे वह देश में रहकर काम कर रही हों या देश से बाहर काम कर रही हों.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 28 Mar 2018,09:43 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT