advertisement
हथकरघा उद्योग के लिए मशहूर शहर भिवंडी में आज दो मंजिला एक इमारत ध्वस्त हो गई जिसमें अबतक 3 लोगों की मौत की खबर है. बचाव कर्मियों ने मलबे से चार व्यक्तियों को बाहर निकाला है और 7 लोग अभी भी फंसे हुए हैं. एक सप्ताह में शहर में इमारत ध्वस्त होने की यह दूसरी घटना है.
ठाणे नगर निगम में क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि यह इमारत कल्याण रोड के हनुमान टेकडी इलाके में थी और सुबह करीब आठ बजे ध्वस्त हो गई. अभी यह नहीं पता चल पाया है कि इमारत में कितने परिवार रहते थे.
स्थानीय प्रशासन कह रहा है कि इस बिल्डिंग को पहले ही खतरनाक बिल्डिंग की श्रेणी में डाल दिया गया था. बिल्डिंग खाली कराने के लिए नोटिस भी जारी किए गए थे. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि जर्जर हो चुकी इस इमारत को खाली कराने के लिए कड़े कदम क्यों नहीं उठाए गए. क्या ये प्रशासन की लापरवाही का एक और नमूना है. इससे पहले 31 जुलाई को भी शहर की एक रिहाइशी इमारत ध्वस्त हो गई थी जिसमें 16 लोगों की मौत हुई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)