Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भोपाल के हमीदिया अस्पताल में 6 माह से जांच किट नहीं, आयोग ने जवाब मांगा

भोपाल के हमीदिया अस्पताल में 6 माह से जांच किट नहीं, आयोग ने जवाब मांगा

भोपाल के हमीदिया अस्पताल में 6 माह से जांच किट नहीं, आयोग ने जवाब मांगा

IANS
न्यूज
Published:
भोपाल के हमीदिया अस्पताल में 6 माह से जांच किट नहीं, आयोग ने जवाब मांगा
i
भोपाल के हमीदिया अस्पताल में 6 माह से जांच किट नहीं, आयोग ने जवाब मांगा
(फोटोः Altered By Quint)

advertisement

भोपाल, 13 फरवरी (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश की राजधानी के सबसे बड़े हमीदिया अस्पताल में बीते छह माह से जांच किट की अनुपलब्धता की वजह से मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसे राज्य मानवाधिकार आयोग ने गंभीरता से लेते हुए अस्पताल के अधीक्षक और गांधी मेमोरियल कॉलेज के अधिष्ठाता से जवाब तलब किया है। राज्य मानव अधिकार आयोग की ओर से मंगलवार को दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार, हमीदिया अस्पताल में सर्जरी, पीडियाट्रिक सर्जरी, मेडिसिन, पीडियाट्रिक मेडिसिन और कार्डियक थोरेसिक सर्जरी विभाग में ऑटोमेटिक ब्लड गैस एनालाइजर (एबीजी) मशीनें लगी होने के बावजूद छह माह से जांच किट न होने के कारण मरीजों को हो रही परेशानी के संबंध में संज्ञान लिया गया है।

आयोग ने अधीक्षक से जानना चाहा है कि एबीजी एनालाइजर मशीन के लिए आवश्यक किट कब से उपलब्ध नहीं है और इसके लिए अब तक क्या कार्रवाई की गई है।

इसी तरह आयोग ने राजधानी के कोलार के सर्वधर्म स्थित दामखेड़ा 'ए' सेक्टर में संचालित हो रही दो आंगनवाड़ियों में मूलभूत सुविधाओं के अभाव की स्थिति पर भोपाल के जिलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों एवं महिलाओं को हो रही असुविधा को समाप्त करने के प्रयासों का भी ब्योरा मांगा है।

आयोग ने जबलपुर में हुए सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता और आरोपियों का वीडियो पुलिस द्वारा वायरल किए जाने के मामले में जबलपुर के पुलिस महानिरीक्षक से भी रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध मामला दर्ज करने के बारे में भी पूछा।

टीकमगढ़ जिले के मोहनगढ़ स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्व. सुनील नायक स्मृति वालीबॉल एवं विधायक कप टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जबकि इस अवधि में स्कूल में माध्यमिक शिक्षा मंडल की वार्षिक परीक्षाएं आयोजित की जा रही थीं और छात्रों को स्कूल की छत पर बैठकर परीक्षा देना पड़ा। आयोग ने इस मामले में भी संज्ञान लेकर टीकमगढ़ के कलेक्टर से रिपोर्ट मांगी है।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT