Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Chhattisgarh: बीमार महिला ने की आर्थिक मदद की अपील, CM भूपेश बघेल ने बढ़ाया हाथ

Chhattisgarh: बीमार महिला ने की आर्थिक मदद की अपील, CM भूपेश बघेल ने बढ़ाया हाथ

Bhupesh Baghel को रमा ने बताया कि वह गंभीर रूप से बीमार है और उसे बेहतर इलाज के लिए पैसों की आवश्यकता है.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>Chhattisgarh: बीमार महिला ने की आर्थिक मदद की अपील, CM भूपेश बघेल ने बढ़ाया हाथ</p></div>
i

Chhattisgarh: बीमार महिला ने की आर्थिक मदद की अपील, CM भूपेश बघेल ने बढ़ाया हाथ

फोटो- क्विंट

advertisement

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) का राज्य में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम चल रहा है, इसके तहत वे कई आम लोगों से संवाद करते हैं. इस कार्यक्रम के दौरान एक महिला ने अपनी समस्या बताई और कहा कि उसे आर्थिक सहायता की जरूरत है, तो मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता दिखाते हुए तुरंत मदद का हाथ आगे बढ़ाया और आर्थिक सहायता की बात कही.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशव्यापी भेंट- मुलाकात कार्यक्रम के तहत 25 जून को दुलदुला विकासखंड के ग्राम पतराटोली में लोगों से चर्चा की और उनसे शासकीय योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन पर फीडबैक लिया. इसी बीच भेंट-मुलाकात में गंभीर बीमारी से ग्रसित रमा ताम्रकार ने मुख्यमंत्री बघेल को अपनी बीमारी के बारे में बताया और आर्थिक मदद की अपील की.

रमा ने बताया कि उसे गंभीर बीमारी है, बेहतर इलाज के लिए पैसों की आवश्यकता है, लेकिन वह आर्थिक रूप से कमजोर है इसलिए वह ठीक तरह से अपना इलाज नहीं करा पा रही है. रमा का इलाज दिल्ली में चल रहा है और उसे पैसों की जरूरत है.

रमा की समस्या सुनकर मुख्यमंत्री बघेल ने संवेदनशीलता दिखाते हुए कहा कि उन्हें चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, उनका इलाज मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ सहायता योजना से किया जाएगा, मुख्यमंत्री ने रमा को इलाज का आश्वासन दिया है.

बता दें कि मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ सहायता योजना के तहत 20 लाख रुपये तक के इलाज की सुविधा है. मुख्यमंत्री द्वारा मदद का हाथ बढ़ाने पर रमा ने आभार प्रकट करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT