advertisement
मुजफ्फरपुर, 8 दिसंबर (आईएएनएस)| प्याज की महंगाई को लेकर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के खिलाफ मुजफ्फरपुर की एक अदालत में परिवाद दायर किया गया है।
पासवान पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया गया है। अदालत ने मामले में 12 दिसंबर को सुनवाई मुकर्रर की है। बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सूर्यकांत तिवारी की अदालत में मुजफ्फरपुर के मीठनपुरा के रहने वाले एम राजू नैयर ने शनिवार को दायर परिवाद पत्र में आरोप लगाया है कि केंद्रीय उपभोक्ता, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली के मंत्री होने के बावजूद पासवान प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी को रोकने में नाकाम रहे हैं।
परिवाद पत्र में कहा गया है कि प्याज की कीमत पिछले काफी समय से बढ़ी हुई है, जिससे लोगों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
इसमें कहा गया है कि पासवान ने अपने बयान में कहा कि कालाबाजारी के कारण प्याज की कीमतों में वृद्धि हुई। उनका यह बयान लोगों को गुमराह करने वाला है।
अदालत ने मामले को सुनवाई के लिए 12 दिसंबर की तारीख मुकर्रर की है।
उल्लेखनीय है कि बिहार में प्याल खुदरा बाजार में 100 से ज्यादा प्रति किलोग्राम की दर से बिक रहा है।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)