Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 बिहार: विधानसभा में GST संशोधन बिल पास 

बिहार: विधानसभा में GST संशोधन बिल पास 

केंद्र सरकार के अनुमान के मुताबिक अगले 30 दिन में देश के अलग-अलग राज्य के विधानसभा से जीएसटी को मंजूरी मिल जाएगी.

कौशिकी कश्यप
न्यूज
Updated:
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार. (फोटो: PTI)
i
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार. (फोटो: PTI)
null

advertisement

राज्यसभा और लोकसभा से पारित होने के बाद ‘वस्तु एवं सेवा कर’ (जीएसटी) संविधान संशोधन विधेयक को बिहार में भी हरी झंडी मिल गई है. मंगलवार को बिहार विधानसभा में इस विधेयक को पारित कर दिया गया. बिहार ये बिल पास करने वाला दूसरा राज्य बन गया है. सबसे पहले असम ने जीएसटी संशोधन बिल को विधानसभा में पास किया था.

विशेष सत्र में हुआ पारित

बिहार विधानसभा का मॉनसून सत्र 4 अगस्त को खत्म हो चुका है, लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीएसटी बिल को पारित कराने के लिए 16 अगस्त, मंगलवार को विधानसभा में विशेष सत्र बुलाया.

नीतीश का सरकार को समर्थन

माना जा रहा है कि इस कानून के लागू होने के बाद बिहार को हर साल 8,000 करोड़ रुपए से ज्यादा का फायदा होगा.

भले ही बिहार की महागठबंधन सरकार कई मोर्चों पर केंद्र और नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ रही है. लेकिन जीएसटी से बिहार को सीधा फायदा होगा इसलिए राज्य सरकार और नीतीश कुमार ने इस मामले में मोदी सरकार का समर्थन किया है.

अब दूसरे राज्यों की बारी!

देश का सबसे बड़ा कर सुधार माना जानेवाला जीएसटी राज्यसभा में 3 अगस्त को पास किया गया था, जबकि लोकसभा में यह बिल 9 अगस्त को पास हुआ.

दोनों सदनों में बिल पास होने के बाद अब इसे देश के 29 विधानसभा में से कम से कम 15 विधानसभा में पास कराना जरूरी है.

केंद्र सरकार के अनुमान के मुताबिक, अगले 30 दिन में देश के अलग-अलग राज्य के विधानसभा से जीएसटी को मंजूरी मिल जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 16 Aug 2016,01:33 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT