Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार: बीजेपी विधायक ने दी पार्टी छोड़ने की धमकी

बिहार: बीजेपी विधायक ने दी पार्टी छोड़ने की धमकी

बीजेपी नेता ने कहा कि पार्टी में मेरे लिए कोई सम्मान नहीं है.

IANS
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>बिहार में बीजेपी विधायक ने दी पार्टी छोड़ने की धमकी</p></div>
i

बिहार में बीजेपी विधायक ने दी पार्टी छोड़ने की धमकी

(फोटो- आईएएनएस)

advertisement

(आईएएनएस)। बिहार (Bihar) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की पांच बार की विधायक भागीरथी देवी ने गुरुवार को इस्तीफा देने की धमकी देते हुए दावा किया कि उनका पार्टी में कोई सम्मान नहीं है।

वह राज्य के बाघा जिले के राम नगर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं। उन्होंने दावा किया कि जिला भाजपा नेताओं ने हर निर्णय लेने की नीति में उनकी अनदेखी की, यहां तक कि राज्य नेतृत्व ने भी उनकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं की।

भागीरथी देवी ने कहा, जैसा कि मैं एक दलित नेता हूं, पार्टी में मेरे लिए कोई सम्मान नहीं है। मैं 5 बार से रामनगर विधानसभा क्षेत्र से जीत रही हूं। यह पहले पश्चिम चंपारण जिले का हिस्सा था और अब बाघा जिले के अंतर्गत आता है। चूंकि नए जिले बाघा के गठन के बाद भी जिला स्तर पर कोई नेता मेरा सम्मान नहीं करते, बावजूद इसके कि मैं पार्टी की विधायक हूं।

उन्होंने कहा, एक साल पहले, मैंने उसी क्षेत्र से आने वाले राज्य अध्यक्ष संजय जायसवाल से शिकायत की थी। उन्होंने मुझे बाघा जिले के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था, लेकिन उनका वादा एक झांसा निकला।

भागीरथी देवी ने कहा, मेरे लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बाघा के मतदाता भगवान हैं। लोगों ने मुझे उनकी सेवा के लिए पांच बार चुना है। बाघा जिले में भाजपा की एक समिति के गठन के बाद से इसके सदस्यों का मानना है कि मैं एक कमजोर विधायक हूं। मैं पार्टी को मजबूत करना चाह रही थी और वे कांग्रेस पार्टी का पक्ष लेने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने मेरी परवाह नहीं की। इसलिए, मैं पार्टी से इस्तीफा देने की पेशकश कर रही हूं।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT