Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार: गोपालगंज में बॉयलर फटने से 4 की मौत, 9 घायल

बिहार: गोपालगंज में बॉयलर फटने से 4 की मौत, 9 घायल

बिहार के गोपालगंज जिले में एक चीनी मिल का बॉयलर फटने से 4मजदूरों की मौत हो गई , और 9 से ज्यादा मजदूर घायल हो गये

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
बॉयलर टैंक में जाने वाले पाइप  के फटने से जबरदस्त धमाका हुआ
i
बॉयलर टैंक में जाने वाले पाइप के फटने से जबरदस्त धमाका हुआ
(फोटो: ANI)

advertisement

बिहार के गोपालगंज जिले में एक चीनी मिल का बॉयलर फटने से चार मजदूरों की मौत हो गई है. हादसे में 9 से ज्यादा मजदूरों के घायल होने की खबर है. ये हादसा सासमुसा चीनी मिल में हुआ. बॉयलर में विस्फोट के बाद कई मजदूर अभी इसमें फंसे हुए हैं, जिन्हें बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है.

ओवरहीटिंग हो सकती है वजह

घटना गोपालगंज के चौकोर इलाके की है. घटना के समय चीनी मिल में कम से कम 100 कर्मचारी ड्यूटी पर थे. माना जा रहा है कि ओवरहीटिंग के कारण बॉयलर में विस्फोट हुआ. जब गन्ने की पेराई का काम चल रहा था तभी बॉयलर टैंक में जाने वाला पाइप फट गया. पाइप के फटने से जबरदस्त धमाका हुआ. जो लोग इस बॉयलर टैंक के नजदीक काम कर रहे थे, उनकी मौके पर ही मौत हो गई. धमाके से बॉयलर के आस-पास मौजूद कई मशीनें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं.

हादसे के बाद मिल के बाहर खड़े मजदूर(फोटो: ANI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बढ़ सकता मौत का आंकड़ा

घटना में घायल मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है और इन सभी को इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच रेफर किया गया है.मौके पर कई थानों की पुलिस और आला अधिकारी पहुंच कर जांच में जुट गए हैं. वहीं, अंदर फंसे बाकी मजदूरों को बाहर निकालने का काम जारी है. घायलों के नाजुक हालत को देखते हुए हादसे में मरने वालों की तादाद बढ़ने की आशंका है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 21 Dec 2017,08:59 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT