मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201925 साल बाद लालू प्रसाद के साथ फिर आए शरद यादव, LJD का RJD में हुआ विलय

25 साल बाद लालू प्रसाद के साथ फिर आए शरद यादव, LJD का RJD में हुआ विलय

शरद यादव ने लोकतांत्रिक जनता दल का गठन मई 2018 में किया था.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>शरद यादव और लालू यादव</p></div>
i

शरद यादव और लालू यादव

फोटो : गैलरी

advertisement

पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ समाजवादी नेता शरद यादव (Sharad Yadav) की पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल (LJD) का आज राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में विलय कर दिया. इससे साफ नजर आ रहा है कि शरद यादव ने अपनी राजनीतिक विरासत को तेजस्वी यादव के हाथों में सौंपने की तैयारी कर ली है. इसके लिए दिल्ली में शरद यादव के आवास पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जहां RJD और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी पहुंचे हैं.

बता दें कभी जनता दल के बैनर तले शरद यादव और लालू प्रसाद यादव एकसाथ राजनीति किया करते थे. लेकिन जनता दल के बिखरने के बाद लालू और शरद ने अपनी अलग-अलग रहा बना ली थी. अब 25 साल बाद दोनों एक बार फिर साथ आ रहे हैं.

कुछ दिन पहले शरद यादव ने ट्वीट कर बताया था कि देश में मजबूत लोकतंत्र स्थापित करना समय की मांग है. मैं इस दिशा में ना केवल बिखरी हुई तत्कालीन जनता दल बल्कि अन्य समान विचारधारा वाली पार्टियों को एकजुट करने के लिए लंबे समय से प्रयास कर रहा हूं और इसलिए अपनी पार्टी LJD का राजद में विलय करने का फैसला किया है.

शरद यादव ने कहा कि अगर बीजेपी को हराना है तो पूरे विपक्ष को एक होना पड़े. ये किसी एक पार्टी से संभव नहीं है कि वो बीजेपी को हरा सके. इसके लिए हमने पहल कर दी है. एक सवाल के जवाब में शरद यादव ने कहा कि पहले विपक्षी पार्टियां एक हो जाएं, उसके बाद तय किया जाएगा कि प्रधानमंत्री के चेहरे के रूप में विपक्ष का चेहरा कौन होगा.

बता दें, शरद यादव ने लोकतांत्रिक जनता दल का गठन मई 2018 में किया था. हालांकि, स्थापना के बाद से ही इस दल ने कोई चुनाव नहीं लड़ा है. साल 2019 का लोकसभा चुनाव भी खुद शरद यादव ने RJD के टिकट पर मधेपुरा से लड़ा था और हार गए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 20 Mar 2022,02:58 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT