advertisement
बिहार के अरवल जिले की 20 साल की एक दुष्कर्म पीड़िता ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से दया मृत्यु की अनुमति मांगी है. पीड़िता का कहना है कि 3 महीने बीत जाने के बाद भी उसे न्याय नहीं मिल पाया है और न ही कोई मदद मिल पाई है.
अरवल जिले के सफ्लापुर गांव की इस युवती ने इस संबंध में राष्ट्रपति को पत्र भेजा है.
पीड़िता ने अपने पत्र में कहा है कि पुलिस अपने कर्तव्यों का निर्वहन सही ढ़ंग से नहीं कर रही है और अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं कर रही है.
जबकि पुलिस यह मानती है कि चिकित्सा परीक्षण में युवती के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हो चुकी है. अरवल महिला थाने की प्रभारी कुमारी बबीता का कहना है कि मामले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है और जांच जारी है.
अरवल महिला थाने में इस संबंध में एफआईआर दर्ज है. बताया जाता है कि आरोपी फौज में कार्यरत है और उसकी पोस्टिंग इस वक्त बिहार से बाहर है.
पीड़िता की शिकायत के मुताबिक, उसके साथ दुष्कर्म उसके पिता पक्ष से संबंधित एक नजदीकी रिश्तेदार ने ही 22 अक्टूबर को किया.
युवती का कहना है कि आरोपी के परिजन मामला वापस लेने के लिए उसे लगातार धमका रहे हैं. साथ ही बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)