advertisement
उत्तर प्रदेश (Uttar Prdaesh) के बिजनौर (Bijnor) में एक व्यक्ति की खुदकुशी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. घटना मिर्जापुर बेला की है, जहां एक शिक्षामित्र ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी. घटना के बाद कथित सुसाइड नोट भी वायरल है, जिसमें राज्य सरकार की कम मानदेय नीति को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है.
ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जिला अस्पताल के पोस्टमॉर्टम हाउस भेज दिया. पुलिस अब इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
थाना चांदपुर क्षेत्र में मिर्जापुर बेला के रहने वाले शिक्षामित्र कौशल सिंह काफी समय से स्कूल में बच्चों को पढ़ाने का काम कर रहे थे. मृतक कौशल सिंह घटना के दिन भी समय से अपने घर से विद्यालय के लिए आये थे. विद्यालय पहुंचने के बाद अचानक से दोपहर करीब 12 बजे कौशल सिंह हरपुर गांव से गुजर रही रेलवे ट्रैक के सामने पहुंचे और ट्रेन के आगे छलांग लगाकर अपनी जान दे दी.
मृतक के परिवार में दो लड़के और एक बेटी है. शिक्षामित्र ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या क्यों की, इस बारे में पुलिस छानबीन में जुट गई है. इस घटना के बाद से जहां मृतक के परिजन गमजदा हैं, तो शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई है. मृतक के परिजन थंबन सिंह ने कहा कि
घटना के बाद से मृतक के घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है. मृतक के मरने के बाद सोशल मीडिया पर एक कथित सुसाइड नोट वायरल होने की चर्चा है. हालांकि इस वायरल सुसाइड नोट को लेकर जिले के पुलिस आलाधिकारियों और मृतक के घरवालों की तरफ से अभी कुछ स्पष्ट नहीं है. क्विंट भी इस सुसाइड नोट की पुष्टि नहीं करता है.
इस घटना को लेकर एसपी देहात राम अर्ज ने फोन पर जानकारी दी कि शिक्षा मित्र की खुदकुशी मामले में पुलिस को मिली सूचना के आधार पर शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घर वालों से भी इस मामले में पूछताछ की जा रही है. साथ ही साथ शिक्षक ने अचानक से ऐसा कदम क्यों उठाया सके बारे में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)