Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार के शेफ ईटन बरनाथ ने अमेरिका में बिल गेट्स के साथ बनायी रोटी

बिहार के शेफ ईटन बरनाथ ने अमेरिका में बिल गेट्स के साथ बनायी रोटी

शेफ ईटन बरनाथ हाल ही में बिहार की यात्रा से अमेरिका लौटे हैं।

IANS
न्यूज
Published:
i
null
null

advertisement

सैन फ्रांसिस्को, 3 फरवरी (आईएएनएस)। माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने सेलिब्रिटी शेफ ईटन बरनाथ के साथ रोटी बनाई, और इसे घी के साथ खाया।

बता दें कि शेफ ईटन बरनाथ हाल ही में बिहार की यात्रा से अमेरिका लौटे हैं।

गेट्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह बरनाथ से रोटी बनाना सीखते नजर आ रहे हैं।

गेट्स ने कैप्शन में लिखा, हमने एक साथ भारतीय रोटी बनाकर खूब मस्ती की। ईटन अभी-अभी बिहार, भारत की यात्रा से वापस आए है, जहां वह गेहूं के किसानों से मिले, जिनकी पैदावार नई अगैती बुवाई तकनीकों की बदौलत नाटकीय रूप से बढ़ी है।

उन्होंने दीदी की रसोई कॉम्युनिटी कैंटीन की महिलाओं से भी मुलाकात की, जिन्होंने बड़ी विनम्रता से रोटी बनाने का तरीका समझाया।

वीडियो में दोनों रोटियां बनाते हुए और उन पर घी लगाते हुए नजर आ रहे है।

जब बरनाथ ने गेट्स से पूछा, आखिरी बार आपने खाना कब बनाया है? इस पर माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक ने जवाब दिया, अगर सूप को गर्म करना खाना बनाने में गिना जाता है, तो मैं नियमित रूप से खाना बनाता हूं।

पिछले साल फरवरी में, गेट्स ने कोविड-19 टीकों के विकास, निर्माण और वितरण के लिए भारत की प्रशंसा की थी और देश के वैक्सीन कवरेज को बहुत प्रभावशाली करार दिया था।

--आईएएनएस

पीके/एसकेपी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT