Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिना दर्शकों के आईपीएल होने का कोई मतलब नहीं : मदन लाल

बिना दर्शकों के आईपीएल होने का कोई मतलब नहीं : मदन लाल

बिना दर्शकों के आईपीएल होने का कोई मतलब नहीं : मदन लाल

IANS
न्यूज
Published:
बिना दर्शकों के आईपीएल होने का कोई मतलब नहीं : मदन लाल
i
बिना दर्शकों के आईपीएल होने का कोई मतलब नहीं : मदन लाल
null

advertisement

नई दिल्ली, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी मदन लाल ने कहा है कि आईपीएल के 13वें सीजन को लेकर फैसला तभी लिया जा सकता है जब कोरोनावायरस से उपजी वर्तमान स्थिति ठीक हो जाएगी।

आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत 29 मार्च को होनी थी लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है।

इस समय कोविड-19 के कारण जो स्थिति है उसे देखकर यह कहना मुश्किल होगा कि इस साल आईपीएल हो पाए।

मदनलाल ने आईएएनएस से कहा, "एक बार कोरोनावायरस चला जाए तो क्रिकेट निश्चित तौर पर हो सकता है क्योंकि यह काफी प्रसिद्ध खेल है जिसे लगभग सभी लोग पसंद करते हैं। यहां तक की खिलाड़ी भी दर्शकों के सामने खेलना पसंद करते हैं और यह तभी हो सकता है जब स्थिति ठीक हो जाए।"

मदनलाल ने साथ ही कहा कि बिना दर्शकों के आईपीएल हो इस बात का कोई मतलब नहीं है।

1983 विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य ने कहा, "खाली स्टैंड रहते आईपीएल खेलने का कोई मतलब नहीं हैं। यह सिर्फ खिलाड़ियों और प्रशंसकों की बात नहीं है यह उन लोगों की भी बात है जो प्रसारण आदि जैसे कामों के लिए सफर करते हैं।"

उन्होंने कहा, "एक बार स्थिति सुधर जाए तो बाकी सीरीजें भी हो सकती हैं और बीसीसीआई खोए हुए समय की भरपाई कर सकती है।"

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT