Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गिरिराज का नीतीश पर निशाना,कहा- ताली सरदार को, तो गाली भी सरदार को

गिरिराज का नीतीश पर निशाना,कहा- ताली सरदार को, तो गाली भी सरदार को

दाभोलकर हत्याकांड: आरोपी वकील सहित दो की सीबीआई हिरासत अवधि बढ़ाने से अदालत का इनकार

भाषा
न्यूज
Published:
(फाइल फोटो)
i
null
(फाइल फोटो)

advertisement

केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने पटना में बारिश के कारण हुए जलजमाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा कि ''ताली'' सरदार को, तो ''गाली' भी सरदार को । गिरिराज से यह पूछे जाने पर कि पटना में जलजमाव के लिए कौन जिम्मेवार है, उन्होंने कहा कि अगर गंगा नदी की बाढ से यह शहर डूबा होता तो कोई बात होती, कहीं न कहीं कुव्यवस्था इसकी आड़ में है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधा और यह कहते हुए उन्हें इसकी जिम्मेवारी लेने को कहा कि ताली सरदार को, तो गाली भी सरदार को। यह पूछे जाने पर कि क्या उनका निशाना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं, गिरिराज ने कहा, ‘‘ जिसपर भी हो, वह आप बेहतर तौर पर जानते हैं । मैं तो इतना ही जानता हूं कि ''ताली'' सरदार को तो ''गाली' भी सरदार को ।’’ इससे पूर्व दरभंगा के लहेरियासराय थाना अंतर्गत गोविंदपुर मुहल्ले में मां दुर्गा की आरती में शामिल होने के बाद मीडिया से बात करते हुए गिरिराज ने कहा,‘‘पटना में बारिश के पानी के कारण जो बाढ की तरह विभीषिका से लोगों को पीड़ा हुई उसके लिए सरकार में शामिल हम सभी लोग :राजग: जिम्मेदार हैं । मैं तो इसके लिए माफी मांगता ही हूं लेकिन जिनके कारण यह दुर्दशा हुई वैसे अधिकारियों और लोगों को चिन्हित करके सार्वजनिक करने की जरूरत है ।’’ गिरिराज ने कहा, ‘‘मैं भी उस जवाबदेह का हिस्सा हूं। किसी को गलतफहमी नहीं रहे कि यह किसी एक पार्टी की सरकार है । न भाजपा और न जदयू को रहे । ये भाजपा और जदयू गठबंधन राजग की सरकार है तथा राजग की सरकार में जनता को तकलीफ होगी तो मैं मांफी मांगूंगा ही एवं जो जिम्मेवार हैं उसे भी सजा दिलाऊंगा ।’’ पटना में रामलीला के बंद होने पर नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हिन्दू धर्म को ख़त्म करने का यह प्रयास है जबकि रामलीला होने से राम का चरित्र का वर्णन होता है। उन्होंने कहा कि राम के चरित्र से समाज के हर धर्म को सीख मिलती है और समाज के सभी लोगों को इसे अपनाना चाहिए। उन्होंने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को राष्ट्र विरोधी बताया।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT